हिंदी
जनपद कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां 45 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक ने आत्महत्या से पहले एक वीडियो बनाया, जिसमें उसने रेलवे विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पढ़ें पूरी खबर
घटनास्थल पर पुलिस और भारी भीड़ मौजूद
Kanpur Dehat: जनपद कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां 45 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक ने आत्महत्या से पहले एक वीडियो बनाया, जिसमें उसने रेलवे विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। युवक का कहना था कि उस पर फर्जी चोरी का आरोप लगाकर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था, जिससे वह बेहद आहत था।
क्या है पूरी घटना?
घटना गुरुवार की है। थाना गजनेर क्षेत्र के ग्राम हृदयपुर के पास रनिया–पामा रोड स्थित संजीव गुप्ता के खेत में आम के पेड़ के पास एक युवक का शव फांसी के फंदे से लटका मिला। सूचना मिलते ही डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची और थाना पुलिस को अवगत कराया। इसके बाद गजनेर प्रभारी निरीक्षक जनार्दन प्रताप सिंह, उपनिरीक्षक शोभित कटियार, चौकी प्रभारी पामा सहित अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे।
Auraiya Crime: औरैया में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो अलग-अलग मुठभेड़ों में 4 शातिर अपराधी गिरफ्तार
रेलवे में सहायक इलेक्ट्रीशियन के पद पर कार्यरत
पुलिस के अनुसार, परिवार के लोग युवक को फांसी के फंदे से उतार चुके थे। जांच के दौरान मृतक की पहचान विजय पाल पुत्र मुन्नी लाल निवासी ग्राम हृदयपुर थाना गजनेर, उम्र करीब 45 वर्ष के रूप में हुई। मृतक विजय पाल भारतीय रेलवे में सहायक इलेक्ट्रीशियन के पद पर कार्यरत था।
मोबाइल फोन की जांच
मौके पर फील्ड यूनिट को बुलाकर साक्ष्य संकलन की कार्रवाई की गई। पुलिस ने मृतक के पास से मिले मोबाइल फोन की जांच की, जिसमें आत्महत्या से पहले बनाया गया एक वीडियो बरामद हुआ। वीडियो में विजय पाल ने आरोप लगाया है कि उसके ही विभागीय अधिकारियों द्वारा उस पर चोरी का झूठा आरोप लगाया गया और उसे लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था, जिससे वह मानसिक तनाव में था।
रायबरेली का ये कैसा रैन बसेरा, चार चारपाई, न ठीक से लगा बिस्तर न औढने के लिये रजाई
फिलहाल गजनेर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, मृतक द्वारा बनाए गए वीडियो को आधार बनाकर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।