Kanpur Dehat: युवक का शव मिलने से सनसनी, परिजनों ने हत्या की जताई आशंका

कानपुर देहात के शिवली क्षेत्र में झाड़ियों के पास एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान राजाबाबू के रूप में हुई, जिसके करीब ही एक संदिग्ध पत्र भी मिला है। परिजनों ने हत्या कर शव फेंके जाने का आरोप लगाया है। पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए।

Post Published By: मोहित बाथम
Updated : 25 November 2025, 12:00 PM IST
google-preferred

Kanpur Dehat: कानपुर देहात में उस सनसनी फैल गई जब पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक का शव सड़क किनारे झाड़ियों में पड़ा है, तत्काल पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। वहीं मृतक के परिजनों ने शव को देखते ही हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जताई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवददाता के अनुसार, मंगलवार को जिले की शिवली कोतवाली क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई, जब एक करीब 22 वर्षीय युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में सड़क किनारे झाड़ियों में पड़ा मिला। यह शव केशरी निवादा के भेवान रोड स्थित मजार के पास पाया गया, जिसके बाद स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना पाकर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और इलाके को घेराबंदी कर जांच शुरू की।

मृतक की हुई पहचान 

पुलिस ने मृतक की पहचान अरशदपुर निवासी राजाबाबू के रूप में की है। बताया जा रहा है कि राहगीरों की नजर झाड़ियों में पड़े शव पर पड़ी, जिसके बाद इसकी जानकारी तुरंत थाना शिवली पुलिस को दी गई। पुलिस ने फॉरेसिक टीम के साथ पहुंचकर मौके से साक्ष्य एकत्र किए। घटनास्थल से पुलिस को हाथ से लिखा हुआ एक पत्र भी मिला है, जिसकी जांच की जा रही है। पत्र की विषयवस्तु हत्या की कड़ी से जुड़ी है या किसी अन्य वजह से लिखा गया, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है।

भागाटार में DM का औचक निरीक्षण: SIR और फार्मर रजिस्ट्री में तेजी के निर्देश, लापरवाही पर सख्ती की चेतावनी

परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

वहीं, मृतक के परिजनों ने राजाबाबू की हत्या कर शव फेंक देने की आशंका जताई है। परिजनों का कहना है कि राजाबाबू बीते कल यानि कि सोमवार को घर से निकला था और आज उसकी मृत्यु होने की खबर मिली है, पूरे परिवार में कोहराम मच गया। चीख-पुकार सुनकर गांव के लोग भी बड़ी संख्या में इकट्ठा हो गए। लोगों ने आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने और मामले की गहराई से जांच की मांग की है।

गैरेज से क्लासिक बुलेट लेकर चोर फरार, सीसीटीवी फुटेज वायरल; पीड़ित ने पुलिस से लगाई गुहार

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव

शिवली कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फॉरेसिक रिपोर्ट और पत्र की जांच के आधार पर पुलिस हत्या, दुर्घटना या किसी अन्य वजह की सभी संभावनाओं पर पड़ताल कर रही है। इस पूरी घटना पर कानपुर देहात के अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि मेरे द्वारा व सक्षम अधिकारियों के द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया और परिजनों से वार्तालाप कर जानकारी जुटाई गई, इसके अलावा फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं, मृतक के परिजनों की तरफ से अभी तक तहरीर नहीं दी गई है फिर भी इस घटना की जांच जारी है।

Location : 
  • Kanpur Dehat

Published : 
  • 25 November 2025, 12:00 PM IST