

कानपुर देहात के रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र में शातिर चोरों ने एक सूने घर को निशाना बनाया और नकदी समेत जेवरात लेकर फरार हो गए।
बंद घर से नकदी और सोने के गहनों की चोरी
उत्तर प्रदेश: कानपुर देहात में इन दिनों शातिर चोरों ने पुलिस की नाक में दम कर रखा है, इसके चलते पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं। ताज़ा वारदात 19 जुलाई की है, जब देर रात चोरों ने सूने घर को निशाना बना लिया और नकदी समेत जेवरात लेकर फरार हो गए। ये घटना रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र के भीखदेव कहिंजरी गांव की है।
कानपुर देहात के रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र में शातिर चोरों ने एक सूने घर को निशाना बनाया और नकदी समेत जेवरात लेकर फरार हो गए। बता दें भीखदेव कहिंजरी गांव के रहने वाले कृष्ण चंद्र पांडे बीती 25 मई को डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल में एलर्जी का इलाज कराने गए थे और 20 जुलाई को जब कृष्ण चंद्र पांडे अपने घर वापस आए तो देखा कि सारा सामान बिखरा पड़ा है, उनके द्वारा छत पर जाकर देखा गया तो वहां पर चोरों ने लोहे का जाल काटा हुआ था।
कृष्ण चंद्र पांडे ने संभावना जताते हुए पुलिस को बताया कि चोर पड़ोसी शिवकंठ के मकान से छत पर चढ़े होगें और छत पर लगे लोहे के जाल से अंदर दाखिल हुए होंगे। अज्ञात चोरों ने घर के अंदर पांच कमरों के ताले और कुंडी तोड़ी हुई थी। पीड़ित कृष्ण चंद्र पांडे ने बताया चोर कमरे में कपड़ों के अंदर छिपाकर रखे डिब्बे से तीन तोले का सोने का हार, बीस चांदी के सिक्के, 40 हजार रुपए नकद और एक जोड़ी टूटी पायल व बिछुआ चुरा ले गए।
कृष्ण चन्द्र ने चोरी की सूचना दिल्ली में रह रही अपनी पत्नी को दी। इसके बाद पुलिस को घटना को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी।
रसूलाबाद पुलिस ने इस घटना पर क्या कुछ दी जानकारी
रसूलाबाद कोतवाल हरमीत सिंह ने बताया करीब 1 महीने पहले कृष्ण चंद्र पांडे घर से बाहर गए हुए थे वापस आने पर उन्हें पता चला कि घर में चोरी हो गई है, इस घटना के संबंध में पीड़ित के द्वारा अभी पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी गई है, फिर भी सूचना मिलते ही पुलिस के द्वारा जांच की जा रही और अज्ञात चोरों की तलाश की जा रही है।