

पुलिस कमिश्नर रघुवीर लाल ने बताया कि त्यौहार का सीजन है। पुलिस और फॉरेंसिक टीम जांच कर रही हैं। अफवाह पर ध्यान न दें। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि इस धमाके के पीछे पटाखा भी हो सकता है। हम हर एंगल से जांच कर रहे हैं।
Kanpur: कानपुर से बड़ी खबर सामने आई जहां मेस्टन रोड पर बुधवार देर शाम जोरदार धमाका हुआ। धमाके की चपेट में आने से करीब आठ लोग घायल हुए हैं। दो की हालत गंभीर है।
पुलिस कमिश्नर रघुवीर लाल ने बताया कि त्यौहार का सीजन है। पुलिस और फॉरेंसिक टीम जांच कर रही हैं। अफवाह पर ध्यान न दें। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि इस धमाके के पीछे पटाखा भी हो सकता है। हम हर एंगल से जांच कर रहे हैं। 8 लोग घायल हैं, जिसमें से दो लोगों को इलाज के बाद भेज दिया गया है।
कानपुर में तेज धमाका: मरकस वाली मस्जिद के पास अफरा-तफरी का माहौल, जानें कैसे हुआ हादसा
पुलिस कमिश्नर रघुवीर लाल ने बताया कि इस धमाके में किसी की मौत नहीं हुई है। जहां धमाका हुआ भीड़ वाली आबादी है। बहुत छोटी-छोटी दुकाने हैं। दो स्कूटी में धमाका हुआ है। एक स्कूटी की डिग्गी उड़ गई है। ये ज्यादा आबादी वाला एरिया है। पटाखे ज्यादा लोग रखते हैं, अफवाह को हमने खत्म कर दिया है। हमारी सभी टीमें जांच कर रही हैं।
बाजार को खाली कराया जा रहा है। ट्रैफिक भी डायवर्ट कर दिया गया है। मूलगंज के मिश्री बाजार में बुधवार शाम व्यापारी अब्दुल की प्लास्टिक की दुकान के बाहर खड़ी दो स्कूटी में धमाका हुआ। धमाके इतनी जोरदार थे कि फुटपाथ पर लगी दुकानें बिखर गईं और आसपास के घरों के शीशे टूट गए।
यूपी एटीएस, BDS और FSL की टीम भी मौके पर पहुंची है और विस्फोट के प्रकार का पता लगाने में लगी हुई है। अधिकारियों ने बताया कि जांच के पूरा होने के बाद ही विस्फोट के असली कारण का खुलासा होगा। सुरक्षा बढ़ा दी गई है और आसपास के लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है।