कानपुर में तेज धमाका: मरकस वाली मस्जिद के पास अफरा-तफरी का माहौल, जानें कैसे हुआ हादसा

कानपुर के मिश्री बाजार में बुधवार शाम एक तेज धमाके से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। धमाके की आवाज 500 मीटर दूर तक सुनी गई, जिससे कई दुकानों और घरों की दीवारों में दरारें आ गईं। पुलिस और बम स्क्वायड मौके पर पहुंचकर जांच कर रहे हैं

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 8 October 2025, 9:16 PM IST
google-preferred

Kanpur: कानपुर के मूलगंज थाना क्षेत्र स्थित मिश्री बाजार बुधवार शाम करीब 7:30 बजे तेज धमाके से दहल उठा। धमाका मरकस वाली मस्जिद के पास हुआ, जिसकी आवाज इतनी तेज थी कि बाजार में अफरा-तफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर दौड़ पड़े और दुकानों के शटर गिराने लगे।

धमाके की आवाज करीब 500 मीटर दूर तक सुनाई दी, जिससे आसपास के लोग दहशत में आ गए। इलाके में कुछ देर के लिए बिजली भी गुल हो गई, जिससे हालात और भयावह हो गए।

घायलों को पहुंचाया गया अस्पताल

धमाके में कम से कम पांच लोग घायल हुए हैं। घायलों को मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने उर्सला अस्पताल में भर्ती कराया। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि धमाके से पहले और बाद की गतिविधियों को देखा जा सके। घायलों की पहचान अभी सार्वजनिक नहीं की गई है, लेकिन स्थानीय लोग उन्हें बाजार के नियमित दुकानदार और ग्राहक बता रहे हैं।

Kanpur Blast

कानपुर में तेज धमाका

दुकानों और मकानों में आई दरारें

विस्फोट की तीव्रता इतनी अधिक थी कि मस्जिद के पास की कई दुकानों की दीवारों में दरारें आ गईं। कुछ मकानों के खिड़की और दरवाजे भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि पहले ऐसा धमाका उन्होंने कभी नहीं सुना था। एक दुकानदार ने कहा कि हमने सोचा गैस सिलेंडर फटा है, लेकिन जब बाहर निकले तो किसी दुकान में आग या धुआं नहीं दिखा। फिर डर और बढ़ गया।

कानपुर: मैगी खाने के लिए बहन की सगाई की अंगूठी बेचने पहुंचा 13 साल का बच्चा, जानें फिर दुकानदार ने क्या किया?

बम स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम मौके पर

धमाके की जानकारी मिलते ही मूलगंज थाना के अलावा शहर के अन्य थानों की पुलिस फोर्स भी मौके पर पहुंची। इलाके को घेराबंदी कर सील कर दिया गया है और आम लोगों की आवाजाही पर रोक लगाई गई है। बम स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई है। टीम ने विस्फोट स्थल की घेराबंदी कर नमूने इकट्ठा किए हैं, जो जांच के लिए लैब भेजे जाएंगे।

अभी तक नहीं स्पष्ट हुआ धमाके का कारण

प्राथमिक जांच में धमाके के कारणों का पता नहीं चल सका है। स्थानीय प्रशासन का कहना है कि जब तक फॉरेंसिक रिपोर्ट नहीं आ जाती, यह नहीं कहा जा सकता कि यह धमाका गैस लीकेज, पटाखा, इम्प्रोवाइज्ड डिवाइस, या किसी अन्य कारण से हुआ। पुलिस कमिश्नर के आदेश पर आसपास की दुकानों और घरों की तलाशी भी ली जा रही है। संदिग्ध गतिविधियों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है।

33 महीने बाद जेल से रिहा होंगे पूर्व विधायक इरफान सोलंकी: HC से मिली बड़ी राहत, कानपुर की सियासत में हलचल

स्थानीय लोगों में डर का माहौल

धमाके के बाद इलाके में भय का माहौल है। स्थानीय दुकानदारों और रहवासियों का कहना है कि बाजार में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था नहीं है। कुछ लोगों ने पुरानी शिकायतों की ओर इशारा किया कि इलाके में कई संदिग्ध गतिविधियां पहले भी देखी गई थीं। एक स्थानीय निवासी ने कहा कि इतनी भीड़ वाले बाजार में धमाका होना बहुत गंभीर है। प्रशासन को तुरंत सीसीटीवी, पेट्रोलिंग और चेकिंग बढ़ानी चाहिए।

प्रशासन ने कहा- स्थिति नियंत्रण में

प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। किसी तरह की दूसरी घटना की आशंका नहीं है, फिर भी पूरे इलाके में अलर्ट जारी कर दिया गया है। पुलिस ने लोगों से अफवाह न फैलाने और जांच में सहयोग करने की अपील की है।

Location : 
  • Kanpur

Published : 
  • 8 October 2025, 9:16 PM IST