

कानपुर से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है कि तेज तर्रार आईपीएस अखिल कुमार को प्रोन्नति दे गई है और उनकी जगह रघुवीर लाल को कानपुर में कमिश्नर ऑफ पुलिस का पदभार सौप दिया गया है।
कानपुर के नए पुलिस आयुक्त बने रघुवीर लाल
कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है कि तेज तर्रार आईपीएस अखिल कुमार को प्रोन्नति दे गई है और उनकी जगह रघुवीर लाल को कानपुर में कमिश्नर ऑफ पुलिस का पदभार सौप दिया गया है ।
जानकारी के मुताबिक, पिछले एक महीने से कानपुर में इस बात की सबसे अधिक चर्चा थी कि आखिरकार पुलिस आयुक्त अखिल कुमार की जगह वो कौन आईपीएस होगा जो कानपुर में पुलिस आयुक्त की सीट संभालेगा, जिसका शासन स्तर से फैसला जैसे ही आया तो सभी की चर्चाएं और जोर पकड़ चुकी हैं कि आखिरकार रघुवीर लाल किस तरह से जिले को हैंडल करेंगे क्योंकि पिछले एक साल से कानपुर कुछ मामलों को लेकर पूरे देश में चर्चा का केंद्र बना हुआ था, वहीं शासन ने तीन और आईपीएस अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में परिवर्तन किया है जिसको विस्तार से आगे बताएंगे तो बने रहिए हमारे साथ और आगे पढ़िए
कानपुर के पुलिस आयुक्त बने रघुवीर लाल
1997 बैच के आईपीएस रघुवीर लाल अभी तक अपर पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश लखनऊ में अपनी सेवा प्रदान कर रहे थे और अब कानपुर नगर में उन्हें पुलिस आयुक्त के पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है
पढ़िए जीवन परिचय
आईपीएस रघुवीर लाल का जन्म रुद्रप्रयाग में हुआ था उन्होंने इंटर की पढ़ाई करने के बाद बीएससी की डिग्री प्राप्त की और फिर आगे की पढ़ाई करते हुए वह बैच के आईपीएस अधिकारी बन गए आपको बताते चलें कि दोहजर तेईस में रघुवीर लाल को राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया जा चुका है इससे पहले वह लोकसभा सचिवालय में संयुक्त सचिव सुरक्षा के पद पर भी रह चुके है और उसके बाद वह ग्रह मंत्रालय में एडीजी सुरक्षा के पद पर तैनात किया गया था जो लोकसभा की सुरक्षा में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली जिम्मेदारी मानी जाती है
तीन अधिकारियों का भी मिली नई जिम्मेदारी
दीपेश जुनेजा को पुलिस महानिदेशक अभियोजन उत्तर प्रदेश लखनऊ के साथ साथ महानिदेशक सीआईडी उत्तर प्रदेश लखनऊ का अतिरिक्त प्रभार से हटाकर अब पुलिस महानिदेशक अभियोजन उत्तर प्रदेश लखनऊ की जिम्मेदारी सौंपी है
बिनोद कुमार सिंह को पुलिस महानिदेशक/अपर पुलिस महानिदेशक, साइबर क्राइम उत्तर प्रदेश लखनऊ से हटाकर अब पुलिस महानिदेशक सीआईडी उत्तर प्रदेश लखनऊ के साथ साथ पुलिस महानिदेशक, साइबर क्राइम उत्तर प्रदेश लखनऊ का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। तरुण गाबा को पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ परिक्षेत्र लखनऊ से हटाकर अब पुलिस महानिरीक्षक सुरक्षा उत्तर प्रदेश लखनऊ के साथ साथ पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ परिक्षेत्र की जिम्मेदारी सौंपी गई है