UP News: कानपुर के नए पुलिस आयुक्त बने रघुवीर लाल, शासन ने किए तीन और आईपीएस अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव

कानपुर से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है कि तेज तर्रार आईपीएस अखिल कुमार को प्रोन्नति दे गई है और उनकी जगह रघुवीर लाल को कानपुर में कमिश्नर ऑफ पुलिस का पदभार सौप दिया गया है।

Updated : 6 October 2025, 8:29 PM IST
google-preferred

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है कि तेज तर्रार आईपीएस अखिल कुमार को प्रोन्नति दे गई है और उनकी जगह रघुवीर लाल को कानपुर में कमिश्नर ऑफ पुलिस का पदभार सौप दिया गया है ।

जानकारी के मुताबिक,  पिछले एक महीने से कानपुर में इस बात की सबसे अधिक चर्चा थी कि आखिरकार पुलिस आयुक्त अखिल कुमार की जगह वो कौन आईपीएस होगा जो कानपुर में पुलिस आयुक्त की सीट संभालेगा, जिसका शासन स्तर से फैसला जैसे ही आया तो सभी की चर्चाएं और जोर पकड़ चुकी हैं कि आखिरकार रघुवीर लाल किस तरह से जिले को हैंडल करेंगे क्योंकि पिछले एक साल से कानपुर कुछ मामलों को लेकर पूरे देश में चर्चा का केंद्र बना हुआ था, वहीं शासन ने तीन और आईपीएस अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में परिवर्तन किया है जिसको विस्तार से आगे बताएंगे तो बने रहिए हमारे साथ और आगे पढ़िए

कानपुर के पुलिस आयुक्त बने रघुवीर लाल

1997 बैच के आईपीएस रघुवीर लाल अभी तक अपर पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश लखनऊ में अपनी सेवा प्रदान कर रहे थे और अब कानपुर नगर में उन्हें पुलिस आयुक्त के पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है

कानपुर में SSC की तैयारी कर रहे छात्र ने छोड़ी दुनिया, मोबाइल में 193 मिस्ड कॉल्स, पुलिस ने कहा- गर्लफ्रेंड के चक्कर में…

पढ़िए जीवन परिचय

आईपीएस रघुवीर लाल का जन्म रुद्रप्रयाग में हुआ था उन्होंने इंटर की पढ़ाई करने के बाद बीएससी की डिग्री प्राप्त की और फिर आगे की पढ़ाई करते हुए वह बैच के आईपीएस अधिकारी बन गए आपको बताते चलें कि दोहजर तेईस में रघुवीर लाल को राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया जा चुका है इससे पहले वह लोकसभा सचिवालय में संयुक्त सचिव सुरक्षा के पद पर भी रह चुके है और उसके बाद वह ग्रह मंत्रालय में एडीजी सुरक्षा के पद पर तैनात किया गया था जो लोकसभा की सुरक्षा में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली जिम्मेदारी मानी जाती है

तीन अधिकारियों का भी मिली नई जिम्मेदारी

दीपेश जुनेजा को पुलिस महानिदेशक अभियोजन उत्तर प्रदेश लखनऊ के साथ साथ महानिदेशक सीआईडी उत्तर प्रदेश लखनऊ का अतिरिक्त प्रभार से हटाकर अब पुलिस महानिदेशक अभियोजन उत्तर प्रदेश लखनऊ की जिम्मेदारी सौंपी है

कानपुर: मैगी खाने के लिए बहन की सगाई की अंगूठी बेचने पहुंचा 13 साल का बच्चा, जानें फिर दुकानदार ने क्या किया?

बिनोद कुमार सिंह को पुलिस महानिदेशक/अपर पुलिस महानिदेशक, साइबर क्राइम उत्तर प्रदेश लखनऊ से हटाकर अब पुलिस महानिदेशक सीआईडी उत्तर प्रदेश लखनऊ के साथ साथ पुलिस महानिदेशक, साइबर क्राइम उत्तर प्रदेश लखनऊ का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। तरुण गाबा को पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ परिक्षेत्र लखनऊ से हटाकर अब पुलिस महानिरीक्षक सुरक्षा उत्तर प्रदेश लखनऊ के साथ साथ पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ परिक्षेत्र की जिम्मेदारी सौंपी गई है

Location : 
  • Kanpur

Published : 
  • 6 October 2025, 8:29 PM IST