कानपुर में SSC की तैयारी कर रहे छात्र ने छोड़ी दुनिया, मोबाइल में 193 मिस्ड कॉल्स, पुलिस ने कहा- गर्लफ्रेंड के चक्कर में…

कानपुर के काकादेव क्षेत्र में एसएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवक विजय ने प्रेम संबंध और तनाव के चलते कथित रूप से आत्महत्या कर ली। घटना का खुलासा तब हुआ जब परिजनों ने विजय का शव फंदे से लटका देखा। पुलिस ने मौके से मोबाइल और एक पर्ची बरामद की है, जिसमें शायरी लिखी थी।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 5 October 2025, 3:55 AM IST
google-preferred

Kanpur: कानपुर के काकादेव थाना क्षेत्र में एक दुखद घटना में एसएससी की तैयारी कर रहे 20 वर्षीय युवक विजय ने अपने जीवन का अंत कर लिया। विजय की मौत का मामला उस समय सुर्खियों में आ गया, जब उसके परिजनों और दोस्तों ने जानकारी दी कि उसने पहली बार अपनी गर्लफ्रेंड के साथ वीडियो कॉल भी की थी, जिसके बाद उसने मेज पर चढ़कर फंदे से लटककर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। यह घटना शुक्रवार की रात की है, जब विजय का शव उसके कमरे में फंदे से लटकता पाया गया।

तीन महीने से पेइंग गेस्ट के तौर पर रह रहा था मृतक

मामला काकादेव थाना क्षेत्र के एक मकान का है, जहां विजय पिछले तीन महीने से पेइंग गेस्ट के तौर पर रह रहा था। वह कासगंज के सिकंदरपुर का निवासी था। विजय के परिवार में पिता राजेश कुमार, माता बताशा देवी और तीन भाई-बहन हैं। पिता राजेश कुमार ने बताया कि वह ट्रक चलाते हैं और उनका परिवार आर्थिक रूप से सामान्य है। विजय का परिवार उसकी पढ़ाई के प्रति समर्पित था और वह पिछले कुछ समय से एसएससी की तैयारी कर रहा था।

कफ सिरप से MP-राजस्थान में 14 बच्चों की मौत, कोल्ड्रिफ और डेक्स्ट्रो सिरप बैन, जानें केंद्र सरकार ने क्या फैसला लिया?

दरवाजा नहीं खोला, अंदर लटकी थी लाश

जानकारी के अनुसार विजय अंबेडकरनगर के ब्लॉक के रहने वाले जगदीश सोनकर के मकान के तीसरे फ्लोर पर रह रहा था। विजय की मां का पेट का ऑपरेशन कुछ समय पहले हुआ था और विजय 15 दिन पहले ही अपनी मां से मिलकर लौटा था। शुक्रवार सुबह 9 बजे विजय को आखिरी बार देखा गया, जिसके बाद वह अपने कमरे में बंद हो गया। रात 9 बजे के आसपास जब वह अपने कमरे का दरवाजा नहीं खोल पाया और आवाज़ें न मिलने पर परिजन और मकान मालिक ने खटखटाया तो कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने डॉयल 112 पर सूचना दी।

193 मिस्ड कॉल्स की

पुलिस जब मौके पर पहुंची तो दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया और विजय का शव फंदे से लटकता पाया। शव के सामने मोबाइल रखा था, जिससे पुलिस को पता चला कि विजय ने अपने मोबाइल में 193 मिस्ड कॉल्स की रिकॉर्डिंग की है। इसके अलावा पुलिस को कमरे में एक पर्ची मिली, जिस पर कुछ शायरी लिखी हुई थी। इस पर्ची को फोरेंसिक टीम ने जब्त कर लिया है।

पाकिस्तानी बॉर्डर पर तैनात होगी यह तोफ, एक मिनट में चलेगी 3000 राउंड फायरिंग, जानें इसकी खासियत

गर्लफ्रेंड की वजह से छोड़ दी दुनिया

पुलिस अधिकारी राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि प्रथम दृष्टया मृतक विजय के आत्महत्या करने के पीछे उसके प्रेम संबंध का कारण हो सकता है। विजय के मोबाइल में मिली मिस्ड कॉल्स और उसकी गतिविधियों को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि वह अपनी गर्लफ्रेंड से जुड़ी किसी बात को लेकर तनाव में था। वीडियो कॉल की बात भी पुलिस के जांच के दायरे में है, जिससे यह पता लगाया जा रहा है कि क्या कोई मनोवैज्ञानिक दबाव या प्रेम संबंध की जटिलता उसकी आत्महत्या का कारण बनी।

अब पुलिस का अगला एक्शन

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मोबाइल, पर्ची, एवं अन्य संदिग्ध सामग्री को जब्त कर लिया है। पुलिस अभी इस मामले में प्रेम संबंध, तनाव, और वीडियो कॉल की भूमिका को लेकर जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारण का पता चल सकेगा। पूरे मामले में आत्महत्या का कारण स्पष्ट हो सके, इसके लिए पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है।

Location : 
  • Kanpur

Published : 
  • 5 October 2025, 3:55 AM IST