

रायबरेली में स्व. कुंवर गुरु प्रसाद पाठक की स्मृति में जूनियर क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जहां चार टीमों ने भाग लिया। पूरी खबर जानने के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
जूनियर क्रिकेट प्रतियोगिता
रायबरेली: जीआईसी छात्रावास रायबरेली के पीछे खेल मैदान में स्व कुंवर गुरु प्रसाद पाठक स्मृति जूनियर क्रिकेट प्रतियोगिता संपन्न हो गया है। प्रतियोगिता के आयोजक आशीष पाठक ने बताया प्रतियोगिता में चार टीम प्रतिभाग थी। हर टीम में 9 प्लेयरों ने भाग लिया था। इस दौरान प्रतियोगिता शॉर्ट बाउंड्री ग्राउंडेड लीग मैच हुए।
मुख्य अतिथि समाजसेवी आर सी त्रिवेदी ने कहा...
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता ने बताया कि मुख्य अतिथि समाजसेवी आर सी त्रिवेदी ने सभी बच्चों की हौसला अफजाई की और कहा आगे भी ऐसे आयोजन कराना चाहिए। उन्होंने कहा कि बच्चों में खेल और मानसिक विकास का प्रभाव गहरा और बहुआयामी है। वहीं, प्रतियोगिता में विशेष सहयोग कर रही डॉक्टर निवेदिता पाठक ने कहा कि शारीरिक फिटनेस और संज्ञानात्मक क्षमताओं को बढ़ाने से लेकर आत्म-सम्मान का निर्माण करने और सामाजिक कौशल को बढ़ावा देने तक खेल अमूल्य लाभ प्रदान करते हैं जो खेल के मैदान से कहीं आगे तक फैले हुए हैं। बच्चों को खेलों में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित और समर्थन करके, माता-पिता और शिक्षक उन्हें जीवन की चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामना करने में सक्षम पूर्ण विकसित करने में मदद कर सकते हैं।
खेल को लेकर संतोष पांडे का बयान
विशिष्ट अतिथि संतोष पांडे ने कहा कि आज के समय में जहां बच्चे मोबाइल में व्यस्त होकर व इधर-उधर घूम कर अपना समय बर्बाद करते हैं। उसमें अगर उतना ही समय खेल में दिया जाए तो बच्चों के शारीरिक और मानसिक का विकास होता है। खेल प्रतियोगिता से बच्चों को दूर दराज जाकर भी विभिन्न परिवेश में अपनी क्षमता को निखारने का अवसर मिलता है और बच्चों के जीवन में शिक्षा के साथ-साथ खेल भी अति आवश्यक है। ऐसे में आयोजक आशीष पाठक द्वारा समय-समय पर बच्चों के लिए जो इस तरह की प्रतियोगिताएं कराई जाती है। वह सराहनीय है इस तरह की सोच रखने वाले छोटे भाई आशीष पाठक ने समय समय पर बच्चों के लिए तरह-तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित करते हैं। वह धन्यवाद के पात्र है।
डॉ. अखिलेश मिश्रा ने बताए खेल के फायदे
प्रतियोगिता में विशेष रूप से सहयोग कर रहे डॉक्टर अखिलेश मिश्रा ने कहा कि खेल शारीरिक फिटनेस से परे जाकर स्वस्थ आदते विकसित करते हैं। खेलकूद में भाग लेने से बच्चे नियमित व्यायाम संतुलित पोषण और पर्याप्त आराम के महत्व को सिखते हैं वह लक्ष्य निर्धारित करने और उन्हें प्राप्त करने के लिए काम करने के साथ ही अनुशासन और समय प्रबंधन जैसे मूल्यवान जीवन कौशल भी विकसित करते हैं खेलों में भाग लेने से आत्म सम्मान और आत्मविश्वास भी बढ़ता है। बच्चों को सकारात्मक शारीरिक छवि और भावनात्मक लचीलापन मिलता है जो मानसिक स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण है। खेल गतिविधियां तनाव और चिंता के लिए एक आउटलेट प्रदान करती हैं।।
अतिथि राकेश गुप्ता ने कही ये बात
विशिष्ट अतिथि राकेश गुप्ता ने कहा कि खेलों की मदद से बच्चों को तनाव को बेहतर ढंग से संभालने में मदद मिलती है और जीवन के प्रति अधिक सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित होता है। खेल बच्चों को टीमवर्क संघर्ष समाधान और सहयोग जैसे आवश्यक कौशल सीखाते हैं व अपने साथियों पर भरोसा करना समान लक्ष्यों की ओर काम करना और जीत और हार दोनों को शालीनता से संभालना सीखते हैं। ऐसे आयोजन होते रहना चाहिए।
टीम परिचयन
प्रतियोगिता में चार टीम प्रतिभाग कर रही है। जिसमें पहली टीम रवि टाइगर जिसके कप्तान अनमोल कसौधन हैं। दूसरी टीम डिफेंडर 11 जिसके कप्तान देव शर्मा, तीसरी टीम अनय किंग्स जिसके कप्तान अनय त्रिवेदी और चौथी टीम अगम सिक्सर जिसके कप्तान अगम पाठक ने लीग के पहले मैच सभी टीमों ने खेले। पहला मैच डिफेंडर 11 और अनय किंग्स दूसरा मैच रवि टाइगर और अगम सिक्सर, तीसरा मैच रवि टाइगर और डिफेंडर 11, चौथा मैच अगम सिक्सर और अनय किंग्स के बीच खेला गया।
ऐसे रही प्रतियोगिता
जिसमें पहला मैच डिफेंडर 11 ने अनय किंग्स को, दूसरे मैच में रवि टाइगर ने अगम सिक्सर को तीसरे मैच में रवि टाइगर ने डिफेंडर 11 को और चौथे मैच में अगम सिक्सर ने अनय किंग्स को हराया। कार्यक्रम के आयोजक आशीष पाठक ने सभी का स्वागत किया और अच्छी खेल भावना से सारी टीमों को खेलने को कहा। प्रतियोगिता में डॉक्टर निवेदिता पाठक व अखिलेश मिश्रा का विशेष सहयोग करने को कहा। इस मौके पर प्रमुख रूप से अखिलेश द्विवेदी, कृपाल पाठक, प्रदीप शर्मा, त्रिलोकी पाठक, आकाश कसौधन, अंकित सिंह, शुभम त्रिवेदी, रामू शर्मा, विशाल तिवारी सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।