

उत्तर प्रदेश के झांसी में पुलिस ने साइबर ठगों को किया गिरफ्तार। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश के झांसी में साइबर ठगी का आरोपी गिरफ्तार(सोर्स-इंटरनेट)
झांसी: उत्तर प्रदेश के झांसी में पुलिस ने दो साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है । पूरा मामला कोतवाली के सुभाषगंज एवं छनियापुरा का है। जहां पुलिस ने साइबर ठगी करने वाले दो आरोपी को गिरफ्तार किया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, आरोपियों ने जिस महिला के साथ साइबर ठगी को अंजाम दिया था। उसने एफआईआऱ दर्ज कर कार्रवाई की मांग की।
उत्तर प्रदेश के बांदा में पुलिस ने दो साइबर ठगों को गिऱफ्तार किया है। आरोपियों ने हरियाणा निवासी एक महिला के साथ साइबर ठगी को अंजाम दिया था। महिला के खाते से 35 लाख रुपये की रकम उड़ा दी। जिसके बाद महिला ने एफआईआऱ दर्ज कराई। जिसके बाद से पानीपत पुलिस आोरपियों की लताश कर रही थी।
साइबर ठगी के मामले में महिला ने एफआईआऱ दर्ज तीन महीने पहले कराया था। जिसमें उसने ये आरोप लगाया कि उसके खाते से 35 लाख रुपये की रकम की हेराफेरी की थी।
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया आरोपियों की पहचान सुभाषगंज निवासी जितेश अग्रवाल उर्फ नीतू पुत्र अशोक अग्रवाल समेत नरेंद्र खटीक पुत्र हरीराम निवासी छनियापुरा एवं गोलाकुआं निवासी सनी अहमद के नाम का पता चला। इन लोगों ने महिला को निशाना बनाने के बाद पुरी रकम अपने खाते में ट्रांसफर कर ली। उसके बाद पैसै निकालकर खाता बंद कर दिया।
इस साइबर ठगी के मामले में पुलिस को सुराग मिला तो शनिवार को पानीपत पुलिस झांसी आ गई। पुलिस ने दबिश बनाकर जितेश अग्रवाल एवं नरेंद्र खटीक को गिरफ्तार कर लिया। कोतवाल राजेश पाल के मताबिक दोनों आरोपियों से पुछताछ किया जा रहा है।
झांसी में डेटिंग एप पर एक लड़की के साथ दोस्ती करना भारी पड़ गया। ये मामला शनिवार देर रात की बताई जा रही है। युवा ने लड़की से बातचीत करने के कुछ दिनों बाद उसे एक पॉन्जी स्कीम के माध्यम से निवेश करने का प्रस्ताव दिया गया। इस स्कीम में अधिक मुनाफा का लालच देकर साकेत से 27 लाख 69 हजार 17 रुपये की ठगी की गई।