

उत्तर प्रदेश के झांसी में फूड हाउस में एक भीषण घटना का मामला सामने आया है। जिसने आस-पास के दुकानों को बर्बाद करके रख दिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
फूड़ हाउस जलकर खाक हो गया (स्रोत - इंटरनेट)
झांसी : उत्तर प्रदेश के झांसी में भीषण आग लगने का मामला सामने आया है। पूरा मामला नवाबाद के सीएमओ ऑफिस के बगल का है। जहां फूड हाउस में शुक्रवार को भीषण आग गई। आग की लपटें निकलता देख इलाके में हड़कंप मच गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, में फूड हाउस में एक भयानक आग लगने का घटना घटित हुआ। कुछ ही देर में आग ने सड़क किनारे तीन और दुकान को अपनी चपेट में ले लिया। इस आग से दुकान में रखें एलपीजा गैस सिलेंडर बारी बारी से फटने लगे,जिससे लोगों में तहलका मच गया।
आग लगने से आस-पास के दुकान में रखें कॅामर्शियल सिलेंडर के ब्लास्ट होने की आवाज सुनकर लोगों में अफरा-तफरी मच गई। जिसके बाद से स्थानीय लोगों में भय का माहौल बन गया। पुलिस को तुरंत सूचना दिया गया। जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मौके का जायाजा लिया। पुलिस ने दमकल विभाग को सूचित किया।
इस घटना ने भयावह रुप ले लिया। जिसके बाद एक के बाद एक तीन दमकल गाड़ियों को मके पर पहुंचना पड़ा। दमकल गाड़ियों के कड़ी मेहनत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। इस घटना में फूड हाउस और तीन अन्य दुकानों जलकर राख हो गई। जिससे दुकान मालिकों के लाखों का नुकसान हुआ। हुकान में रखा सामान और उपकरण जल करराख हो गए।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने क्या कहा
इस घटना को लेके मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि यह सब दुकानदार की लापरवाही से हुआ। दुकानदार रात के समय गैस भट्टी चालू छोड़ गए थे। जिस वजह से यह भीषण आग की घटना घटित हुई। जिसक बाद दुकान में रखे एलपीजी सिलेंडर फट गए। जिसकी वजह से दुकान जलकर राख हो गए। इस मामाले की अभी पूरी जांच की जा रही है।
इस घटना के दौरान किसी भी व्यक्ति के घायल होने की सूचना नही मिली है। इसका वजह ये है कि जिस समय ये आग लगी थी, उस वक्त दुकानें बंद थी। अग्निशमन अधिकारी मे बताया कि सिलेंडर इतनी आसानी से नही फटते है। से दुकानदार की घोर लापरवाही की वजह से हुआ है। गनीमत रही कि आग लगने के समय आस-पास कोई लोग मौजुद नही थे। जइसकी वजह से किसी कि जान का कोई नुकसान नही हुआ है। अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि इस घटना में बड़ी जनहानि हो जाती। अधिकारी ने बताया कि इस घटना में नगर निगम और अग्निशमन विभाग अब नियमानुसार कार्रवाई करेगा।