परिवार की नेपाल यात्रा के दौरान घर से 25 लाख के जेवरात और नकदी चोरी, मचा हड़कंप

मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के मढ़ियां में एक बड़ी चोरी की घटना सामने आई है। बीजेपी वरिष्ठ नेता दीप चंद्र चौरसिया के भतीजे के घर से चोर जेवरात और नकदी लेकर फरार हो गए। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज पर

Post Published By: Deepika Tiwari
Updated : 23 June 2025, 2:42 PM IST
google-preferred

चंदौली:  मुगलसराय से  हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के मढ़ियां में एक बड़ी चोरी की घटना सामने आई है। बीजेपी वरिष्ठ नेता दीप चंद्र चौरसिया के भतीजे के घर से चोर जेवरात और नकदी लेकर फरार हो गए। चोरी की कीमत लगभग 20 से 25 लाख रुपए आंकी गई है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के मढ़ियां में एक बड़ी चोरी की घटना सामने आई है।  यहां भाजपा के नेता के भतीजे के  घर में चोरी की वारदात हुई। इस घटना से हड़कंप मच गया।

क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक,  घटना जलीलपुर पुलिस चौकी से मात्र 100 मीटर की दूरी पर हुई है। मकान मालिक अपने परिवार के साथ गर्मी की छुट्टियां मनाने नेपाल गए हुए थे। यह क्षेत्र में एक सप्ताह के भीतर हुई तीसरी बड़ी चोरी है, जिससे स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है।

चोरियों के कारण चंदौली पुलिस के गश्ती दावों पर सवाल

घटना की सूचना मिलते ही चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचे। सीओ राजीव सिसोदिया ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पीड़ित की तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मुगलसराय थाना प्रभारी गगन राज सिंह भी मामले की जांच में जुटे हैं। लगातार हो रही चोरियों के कारण चंदौली पुलिस के गश्ती दावों पर सवाल उठ रहे हैं। स्थानीय लोगों में आक्रोश है कि प्रशासन चोरों पर अंकुश लगाने में विफल रहा है। फिलहाल इस प्रकार की वारदात काफी गंभीर है ऐसे में आरोपी  पर अगर कार्यवाही नहीं होती तो  ये वारदात को फिर से  अंजाम देते रहते हैं।  फिलहाल इस प्रकार की घटना को लेकर पुलिस- प्रशासन भी सवाल के घेरे में आते हैं।

चैनपुर-बरहरा संपर्क मार्ग निर्माण को लेकर DRM कार्यालय पहुंचा कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल, जाने पूरा मामला

Chamoli: बदरीनाथ हाई-वे पर हादसा, पातालगंगा में कार के ऊपर पत्थर गिरने से महिला की मौत

Uttarakhand: उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव प्रक्रिया में हाईकोर्ट ने लगाई रोक, जानिये क्या है वजह

 

 

 

Location : 

Published :