

चमोली के बदरीनाथ हाइवे पर सोमवार को भीषण हादसे की खबर है। जानिए डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर
चमोली के बदरीनाथ हाई-वे पर दर्दनाक हादसा
चमोली: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा चल रही है। इस दौरान बदरीनाथ हाईवे पर पातालगंगा में एक कार के ऊपर पत्थर गिरने से एक महिला की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच। इस क्षेत्र में रविवार को देर शाम से भारी बारिश हुई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घटना सोमवार को सुबह की बताई जा रही है। पुलिस टीम मौके के लिए रवाना हो गई है।
जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने घटना की पुष्टि की है। बारिश के बाद हाईवे पर मलबा आने से जगह-जगह आवाजाही खतरनाक बनीं हुई है। मृतक महिला हरियाणा की है। जबकि घायल पिता और बेटी को पीपलकोटी अस्पताल लाया जा गया है।
बारिश के बाद हाईवे पर मलबा आने से जगह-जगह आवाजाही खतरनाक बनीं हुई है। मृतक महिला हरियाणा की है। जबकि घायल पिता और बेटी को पीपलकोटी अस्पताल लाया जा गया है।
बता दें कि पीपलकोटी के समीप भनेरपाणी और पागलनाला में देर रात सड़क पर मलबा गिरने से आवाजाही प्रभावित हो गई थी। मार्ग के अवरुद्ध होने के बाद बदरीनाथ हाईवे सोमवार को सुबह नौ बजे सुचारु हो गया है।
जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि हाईवे को खोल दिया गया है। रात से यहां हाईवे पर भारी मात्रा में मलबा आ गया था। जिससे हाईवे के दोनों ओर से यात्रा वाहनों की लंबी लाइन लग गई है।
एनएचआईडीसीएल की ओर से सुबह सात बजे से मलबा हटाने का काम शुरु कर दिया गया था। बता दें कि हर साल बरसात में यहां पहाड़ी से भूस्खलन हो जाता है। पिछले छह माह से एनएचआईडीसीएल की ओर से यहां हाईवे का सुधारीकरण कार्य भी किया जा रहा है।
चमोली जनपद के कई क्षेत्रों में रविवार को देर शाम से हो रही भारी बारिश सुबह पांच बजे थमी। बारिश के बाद सड़कों के बंद होने का सिलसिला भी शुरु हो गया है। नंदप्रयाग-नंदानगर सड़क कांडई पुल के पास अवरुद्ध हो गई है। ज्योतिर्मठ-औली सड़क, कर्णप्रयाग-गैरसैंण-पांडुवाखाल हाईवे, ज्योतिर्मठ-मलारी-नीती हाईवे, सिमली-थराली-ग्वालदम हाईवे यातायात के लिए खुले हुए हैं।
बता दें कि मानसून के सीजन में पहाड़ी इलाकों में पहाड़ों के दरकने की घटना आम होती है। जिसमें भूस्खलन के कारण मार्ग अवरुद्ध हो जाते हैं। इसलिए सभी यात्रियों को सावधानी से यात्रा करनी चाहिए।