

फिर एक बार यूपी के जौनपुर से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिससे इलाके में दहशत फैल गई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
एसपी डॉ. कौस्तुभ
जौनपुर : उत्तर प्रदेश के जौनपुर में बदमाशों का आतंक बढ़ता जा रहा है। कड़े कानून प्रशासन होने के बाद भी बदमाश मासूम लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं। जहां फिर एक बार यूपी के जौनपुर से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। पूरा मामला जौनपुर जिले के जफराबाद थाना क्षेत्र स्थित नेवादा अंडरपास के पास का है। जहां अज्ञात बदमाशों ने एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या कर दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, मृतकों में एक पिता और उसके दो बेटे शामिल हैं। बदमाशों ने लोहे की रॉड और धारदार हथियारों से हमला कर इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया है। तीनों को मौत के घाट उतार दिया और मौके से फरार हो गए।
जब परिवार के सदस्य किसी जरूरी काम से बाहर निकले थे। तभी नेवादा अंडरपास के पास घात लगाकर बैठे हमलावरों ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया। मौके पर तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और छानबीन शुरू की। फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है, जो घटनास्थल से साक्ष्य जुटा रही है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है और आरोपियों की पहचान व गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।
एसपी डॉ. कौस्तुभ ने डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को बताया कि "घटना बेहद गंभीर है। शुरुआती जांच में पुरानी रंजिश की आशंका जताई जा रही है, लेकिन मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है। जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा।"
इस हत्या से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है और लोग प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। बता दें कि, यह कोई पहला मामला नहीं है जब इस तरह की खौफनाक घटना ने जौनपुर वासियों का दिल दहला दिया हो, इससे पहले भी इस तरह की खौफनाक घटनाएं सामने आ चुकी है।
वहीं अब देखने वाली बात यह है कि, प्रशासन की ओर से सख्त कार्रवाई कब तक की जाती है।