

आईएमआईएम की जौनपुर जिला इकाई ने अपने जिला कार्यालय पर आयोजित बैठक में नई कार्यकारिणी की घोषणा की। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ का पूरी रिपोर्ट
जौनपुर में AIMIM ने घोषित की नई जिला कार्यकारिणी
जौनपुर: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) की जौनपुर जिला इकाई ने सोमवार को अपने जिला कार्यालय पर आयोजित बैठक में नई कार्यकारिणी की घोषणा की। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष इमरान बंटी ने की, जिन्होंने नए पदाधिकारियों के नामों की घोषणा की।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, जिलाध्यक्ष इमरान बंटी ने जानकारी दी कि गत 4 अप्रैल को हुई बैठक में सर्वसम्मति से पूर्व जिला कार्यकारिणी को भंग कर दिया गया था। इसके पश्चात विचार-विमर्श और सहयोगी सदस्यों की सहमति से नई कार्यकारिणी का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने तथा सभी वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए विविध पृष्ठभूमियों से जुड़े लोगों को नई टीम में शामिल किया गया है।
नई कार्यकारिणी में शाहनेयाज अहमद, दिलराज बाबू एडवोकेट और इरशाद अहमद को जिला महासचिव पद पर मनोनीत किया गया है। सचिव पद की जिम्मेदारी एडवोकेट उमा नाथ गौतम, कामरान अहमद, सभासद अतीक अहमद, डॉ. मकसूद, केडी अंसारी, अमलेश राजभर, शाहंशाह खान, एहतेशाम खान को सौंपी गई है।
वहीं संयुक्त सचिव पद के लिए मुरारी दुबे, जुल्फिकार अली, मोहम्मद अकरम, अमीरुद्दीन, मोहम्मद अज़ीम, मोहम्मद शमशाद, माज़ खान, शहजाद अली, साकिब खान, मोहम्मद तारिक को जिम्मेदारी दी गई है।
संगठन मंत्री पद पर मोहम्मद मेराज को नियुक्त किया गया है, जबकि कोषाध्यक्ष के रूप में कलीम हाशमी और मीडिया प्रभारी के रूप में बख्तियार आलम को दायित्व सौंपा गया है।
इसके अलावा जिला कार्यकारिणी सदस्य के तौर पर डॉ. इरशाद अंसारी, फ़राज़ सिद्दीकी, मोहम्मद सादिक, शफीउद्दीन सिद्दीकी, नौशाद खान, अशहर खान युसुफ़ज़ई, मंजूर अहमद, यासिर खान, ज़ीशान हैदर, हुसैन अहमद, नौशाद आतिश, मोहम्मद तय्यब, एहसान खान को मनोनीत किया गया है।
इमरान बंटी ने कहा कि यह नई कार्यकारिणी संगठन के नीति-सिद्धांतों के अनुरूप कार्य करेगी और समाज के हर तबके की आवाज़ बुलंद करने का काम करेगी। उन्होंने विश्वास जताया कि सभी नवमनोनीत पदाधिकारी समर्पण भाव से पार्टी को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे।
कार्यक्रम में एआईएमआईएम कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही। बैठक में पार्टी की आगामी रणनीतियों, जनसंपर्क अभियानों और संगठनात्मक सशक्तिकरण पर चर्चा की गई।