IPS Transfer List: यूपी में आईपीएस अधिकारियों के तबादले, देखें लिस्ट

उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल करते हुए चार आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है। विक्रांत वीर को लखनऊ का नया पुलिस उपायुक्त बनाया गया है। देखें पूरी लिस्ट

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 11 October 2025, 9:00 AM IST
google-preferred

Lucknow:  उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने एक बार फिर आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। कानून व्यवस्था को मजबूत करने और प्रशासनिक दक्षता बढ़ाने के उद्देश्य से किए गए इस फेरबदल में 2013, 2014, 2015 और 2018 बैच के चार आईपीएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।

विक्रांत वीर बने लखनऊ के नए पुलिस उपायुक्त

आईपीएस अधिकारी विक्रांत वीर (बैच 2014) को लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त के पद पर नियुक्त किया गया है। वे अब तक डीजीपी मुख्यालय में पुलिस अधीक्षक के पद पर कार्यरत थे। विक्रांत वीर के पास प्रशासनिक अनुभव के साथ-साथ विभिन्न इकाइयों में काम करने का लंबा अनुभव है, जिसे देखते हुए उन्हें राजधानी में अहम जिम्मेदारी दी गई है।

UP IAS Transfer: देर रात आठ IAS अधिकारियों के तबादले; अर्पित उपाध्याय बने नगर आयुक्त कानपुर

आशीष श्रीवास्तव को सुरक्षा मुख्यालय भेजा गया

विक्रांत वीर की नियुक्ति के साथ ही आईपीएस आशीष श्रीवास्तव (बैच 2013) का भी तबादला किया गया है। वे लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में डीसीपी सेंट्रल के पद पर तैनात थे। अब उन्हें पुलिस अधीक्षक, सुरक्षा मुख्यालय लखनऊ के पद पर भेजा गया है। आशीष श्रीवास्तव राजधानी में कानून व्यवस्था को संभालने में एक अनुभवी अधिकारी माने जाते हैं।

list of transfers

तबादलों की लिस्ट

अनिल कुमार सिंह को भी मिली नई पोस्टिंग

इस तबादला सूची में 2015 बैच के आईपीएस अनिल कुमार सिंह का भी नाम शामिल है। वे वर्तमान में सेनानायक, 28वीं वाहिनी पीएसी, इटावा के पद पर कार्यरत थे। अब उन्हें पुलिस अधीक्षक, सुरक्षा मुख्यालय लखनऊ के पद पर तैनात किया गया है।

अनिरुद्ध कुमार बने 28वीं वाहिनी पीएसी के सेनानायक

2018 बैच के आईपीएस अधिकारी अनिरुद्ध कुमार का भी तबादला किया गया है। वे अब तक सीआईडी लखनऊ में अपर पुलिस अधीक्षक के रूप में कार्यरत थे। अब उन्हें सेनानायक, 28वीं वाहिनी पीएसी, इटावा के पद पर तैनात किया गया है।

महराजगंज पुलिस महकमे में हड़ंकप; दो चौकी प्रभारी लाइन हाजिर, आठ पुलिस अधिकारियों के तबादले

पिछले सप्ताह भी हुए थे तबादले

गौरतलब है कि इससे पहले भी सरकार ने चार दिन पहले चार वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए थे। इनमें आईपीएस विनोद कुमार सिंह को डीजी साइबर क्राइम का अतिरिक्त प्रभार मिला था, जबकि रघुवीर लाल को कानपुर का नया पुलिस कमिश्नर और तरुण गाबा को आईजी रेंज लखनऊ के साथ-साथ आईजी सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।

Location : 
  • Lucknow

Published : 
  • 11 October 2025, 9:00 AM IST