हिंदी
विकास खण्ड खजनी की ग्राम पंचायत खुटहना में कराए गए विकास कार्यों में गंभीर अनियमितताओं के आरोपों को लेकर प्रशासन हरकत में आ गया है। शिकायत संख्या 2025-20 के तहत प्राप्त प्रार्थना पत्र के क्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी, गोरखपुर के आदेश पर ग्राम पंचायत में कराए…पढिए पूरी खबर
ग्राम पंचायत में विकास कार्यों की जांच
गोरखपुर/खजनी: विकास खण्ड खजनी की ग्राम पंचायत खुटहना में कराए गए विकास कार्यों में गंभीर अनियमितताओं के आरोपों को लेकर प्रशासन हरकत में आ गया है। शिकायत संख्या 2025-20 के तहत प्राप्त प्रार्थना पत्र के क्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी, गोरखपुर के आदेश पर ग्राम पंचायत में कराए गए कार्यों की स्थलीय जांच कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
क्या है पूरी खबर?
जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा जारी आदेश संख्या 3021/पंचायत/प्र०जा०/07.08.2025 के अनुसार, शिकायतकर्ता रसिंह पुत्र राजेश्वरी सिंह द्वारा ग्राम प्रधान पर विकास कार्यों में अनियमितता और वित्तीय गड़बड़ी के आरोप लगाए गए हैं। इन्हीं आरोपों की सत्यता परखने के लिए 20 जनवरी 2026 को प्रातः 10:30 बजे ग्राम पंचायत खुटहना में जांच निर्धारित की गई है। मूल अभिलेखों के साथ उपस्थित रहने के निर्देश जांच को निष्पक्ष और प्रभावी बनाने के लिए संबंधित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मूल अभिलेखों सहित उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं।
गोरखपुर: सहायक निर्वाचन आयुक्त ने बूथों पर पहुंचकर परखी एसआईआर की हकीकत, जानें पूरी खबर
जांच के दौरान ग्राम पंचायत अधिकारी/कर्मचारी ,ग्राम सचिव अवर अभियंता (ग्रामीण अभियंत्रण सेवा),ग्राम प्रधान की उपस्थिति अनिवार्य की गई है। बीडीओ को सौंपा गया समन्वय का दायित्व खंड विकास अधिकारी खजनी को निर्देशित किया गया है कि वे जांच के समय ग्राम प्रधान सहित सभी संबंधित पक्षों की उपस्थिति सुनिश्चित कराएं, ताकि जांच प्रक्रिया बिना किसी बाधा के पूरी की जा सके।
उच्चाधिकारियों को भेजी गई प्रतिलिपि
मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच आदेश की प्रतिलिपि जिलाधिकारी गोरखपुर, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग, सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को भी सूचनार्थ भेजी गई है।
ग्राम पंचायत में मचा हड़कंप
जांच की सूचना मिलते ही ग्राम पंचायत खुटहना में हड़कंप की स्थिति है। ग्रामीणों में चर्चा है कि यदि आरोप सही पाए गए तो संबंधित जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई तय मानी जा रही है।अब सभी की निगाहें 20 जनवरी को होने वाली जांच पर टिकी हैं, जिससे यह स्पष्ट होगा कि खुटहना ग्राम पंचायत में विकास के नाम पर हुई कथित अनियमितताएं सच हैं या सिर्फ आरोप।