हिंदी
यूपी एसटीएफ ने शराब तस्करों पर बड़ी कार्रवाई की है। एसटीएफ ने अन्तर्राज्यीय स्तर पर अवैध शराब की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तस्कर से बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की है जिसकी कीमत बाजार में लाखों रुपए आंकी गई है।
बड़ी मात्रा में अग्रेंजी शराब की खेप बरामद
Lucknow: यूपी STF ने अन्तर्राज्यीय स्तर पर अवैध शराब की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। एसटीएफ ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तस्कर से 575 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है, जिसकी कीमत बाजार में 75 लाख रुपए आंकी गई है।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान विश्ववेन्द्र पुत्र जितेन्द्र निवासी ग्राम व पोस्ट चिमनी थाना बेरी जनपद झज्जर हरियाणा से हुई है। पुलिस ने आरोपी से 575 पेटी अंग्रेजी शराब,1 कण्टेनर ट्रक, 1 मोबाइल फोन बरामद किया है। एसटीएफ ने आरोपी की गिरफ्तारी ओमेक्स कट कल्ली पश्चिम, किसान पथ, थाना क्षेत्र पीजीआई, जनपद लखनऊ से की।
इसी ट्रक में बरामद हुई अवैध शराब
जानकारी के अनुसार, एसटीएफ को अवैध शराब की तस्करी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के उप्र में सक्रिय होने की सूचनायें प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एसटीएफ की विभिन्न टीमों को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था।
आरोपियों की तलाश के लिए निरीक्षक महाबीर सिंह के नेतृत्व में निरीक्षक दीपक सिंह, निरीक्षक रिजवान, मु०आ० समशेर सिंह, भुपेन्द्र सिंह, आरक्षी अंकित सिंह, अंकित पाण्डेय की एक टीम जनपद लखनऊ में भ्रमणशील थी।
इस दौरान, एसटीएफ को मुखबिर से ज्ञात हुआ कि एक कण्टेनर ट्रक यूपी नंबर में यूरिया खाद की बोरिया के बीच भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब छिपाकर रखा गया है, जो किसान पथ होते हुए बिहार जाने वाला है।
इस सूचना पर एसटीएफ टीम द्वारा स्थानीय पुलिस को साथ लेकर ओमेक्स कट कल्ली पश्चिम, किसान पथ, थाना क्षेत्र पीजीआई के पास दबिश देकर कण्टेनर ट्रक से आरोपी को गिरफ्तार कर 575 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद किया गया।
पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि सोनू राठी, गुरनीत सिंह गोगिया एवं अतुल का एक संगठित गिरोह है, जो हरियाणा एवं पंजाब राज्य से भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बिहार राज्य में सप्लाई कराते हैं।
कन्टेनर ट्रक में गुप्त रूप से कैबिटी बनायी गयी थी, जिसके एक हिस्से में चण्डीगढ़ से 210 बोरी खाद लोड किया था तथा दूसरे हिस्से में गिरोह के लोगो द्वारा चण्डीगढ़ से ही अवैध अंग्रेजी शराब लोड कराया गया था, जिसे दरभंगा (बिहार) में पहुंचाना था।
दरभंगा पहुंचने पर सोनू राठी, गुरनीत सिंह गोगिया एवं अतुल आदि द्वारा बताये गये आदमी को उक्त शराब देना था। इस काम के लिए इसे प्रति चक्कर 1 लाख रूपए मिलता है। उसने यह भी बताया कि उक्त अवैध शराब की खपत बिहार राज्य में हो रहे चुनाव में इस्तेमाल की जानी है।
पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ थाना पीजीआई, जनपद लखनऊ में मु0अ0सं0 558/2025 धारा 318(4), 338, 336(3), 340(2), 61(2) बी०एन०एस० व 60/63/72 उ०प्र० आबकारी अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले में आगे की जांच में जुट गई है।