

फतेहपुर के बिंदकी क्षेत्र के औंग थाना पुलिस ने शनिवार-रविवार की मध्य रात्रि एक विशेष अभियान के दौरान एक कुख्यात अंतर्जनपदीय अपराधी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
फतेहपुर मुठभेड़
फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर के बिंदकी क्षेत्र के सुल्तानपुर घोष थाना पुलिस ने शनिवार-रविवार की मध्य रात्रि एक विशेष अभियान के दौरान एक कुख्यात अंतर्जनपदीय अपराधी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। पुलिस और इंटेलिजेंस विंग की संयुक्त कार्रवाई में यह सफलता मिली, जो पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान का हिस्सा थी।
बड़ाहार तिराहे पर हुई मुठभेड़
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के बड़ाहार तिराहे पर शनिवार-रविवार की रात पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान एक बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल पर सवार एक संदिग्ध व्यक्ति आता दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह रुकने की बजाय तेजी से भागने लगा।
पुलिस ने तुरंत उसका पीछा किया, जिसके बाद शगुनापुर के पास उसकी मोटरसाइकिल फिसल गई। खुद को घिरा देख अपराधी ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिससे अभियुक्त लल्लू सोनकर के दाहिने पैर में गोली लग गई। घायल अपराधी को तत्काल चिकित्सा सुविधा के लिए सीएचसी गोपालगंज में भर्ती कराया गया।
अपराधी के पास से हथियार और चोरी के औजार बरामद
पुलिस ने मौके से 315 बोर का एक देसी तमंचा, कारतूस और चोरी में प्रयुक्त होने वाले औजार बरामद किए। बरामद औजारों में ताला तोड़ने की हथौड़ी, प्लास कटर, आरी और रिंच शामिल हैं। इसके अलावा अभियुक्त के पास से 450 रुपये नकद भी मिले।
अंतरजनपदीय गैंग का सक्रिय सदस्य
अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़ा गया अपराधी लल्लू सोनकर एक कुख्यात गैंगस्टर और हिस्ट्रीशीटर है। वह एक अंतरजनपदीय चोर/लुटेरा गैंग का सक्रिय सदस्य है, जो कई जिलों में आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देता रहा है। पुलिस के अनुसार, उसकी गिरफ्तारी से क्षेत्र में चोरी और लूट की घटनाओं में कमी आने की उम्मीद है।
कानूनी कार्रवाई और आगे की जांच
सुल्तानपुर घोष में अभियुक्त के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि गिरफ्तार अपराधी किन-किन घटनाओं में शामिल रहा है और उसके गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के प्रयास भी तेज कर दिए गए हैं।
पुलिस का मानना है कि इस प्रकार की मुठभेड़ और गिरफ्तारी से क्षेत्र में बढ़ती आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगेगा। पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने टीम को इस सफलता के लिए बधाई दी और भविष्य में भी इसी प्रकार की सख्त कार्रवाई जारी रखने का संकल्प दोहराया।