Jalaun News: हैंडपंप में पानी की जगह निकला पेट्रोल जैसा पदार्थ, गांव में मचा हड़कंप

उत्तर प्रदेश के जालौन से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां हैंडपंप से अचानक पानी की जगह पेट्रोल जैसा पदार्थ निकलने लगा। पूरी खबर के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 24 May 2025, 4:46 PM IST
google-preferred

जालौन: उत्तर प्रदेश केृ उरई जालौन जनपद से एक बड़ी खबर सामने आई है, जिसने लोगों की नींद उड़ा दी। बता दें कि एक हैंडपंप से अचानक पानी के बजाय ज्वलनशील पदार्थ निकलने लगा, जिसके बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। यह घटना बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के पास स्थित ग्राम अम्बरगढ़ में सामने की है, जहां स्थानीय निवासी रामलला गुर्जर के घर में लगे हैंडपंप से झाग युक्त पानी के साथ पेट्रोल जैसी तेज गंध आने लगी।

पानी में आग लगाने पर ज्वाला उठी- स्थानीय लोग
वहीं शुरुआत में लोगों ने सोचा कि हैंडपंप में कुछ तकनीकी गड़बड़ी हुई होगी लेकिन जब पानी में गंध लगातार बढ़ती गई और साथ ही झाग के साथ हल्की चिकनाहट भी महसूस होने लगी तो ग्रामीणों को शक हुआ कि यह सामान्य पानी नहीं है। कुछ लोगों ने दावा किया कि इस पानी में आग लगाने पर ज्वाला उठी। जिससे यह स्पष्ट हुआ कि पानी में कोई ज्वलनशील तत्व मौजूद है।

रामलला गुर्जर के मकान पर निकला पेट्रोल जैसा पदार्थ
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के मुताबिक, घटना की जानकारी होने पर देखते ही देखते ग्रामीणों की भीड़ रामलला गुर्जर के मकान पर जमा हो गई। हैंडपंप से निकल रहे पदार्थ को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई। कुछ लोगों का मानना है कि जमीन के नीचे कहीं पेट्रोलियम उत्पाद हो सकते हैं, जबकि कुछ लोग इसे केमिकल या जहरीली गैस का असर बता रहे हैं।

प्रशासन और संबंधित अधिकारियों को दी जानकारी
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए ग्रामीणों ने तुरंत प्रशासन और संबंधित अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने हैंडपंप को बंद करवाया और पानी के नमूने जांच के लिए भेज दिए हैं। वहीं प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए भौगोलिक व रासायनिक जांच कराई जाएगी। ताकि यह पता लगाया जा सके कि आखिर यह ज्वलनशील पदार्थ कहां से और कैसे पानी में मिल रहा है।

घर के मालिका का बयान
मकान के मालिक रामलला के बताया कि 19 साल पहले घर में हैंडपंप लगाया था जिससे हमेशा पानी ही निकला। लेकिन अब पानी की जगह कुछ ओर ही निकल रहा है जिससे न ही कोई नहा पा रहा है और न ही इसे जानवर पी पा रहे हैं। ऐसे में घर के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा।

एसडीएम विनय कुमार मौर्य ने बताई ये बड़ी बात
मामले को लेकर एसडीएम विनय कुमार मौर्य ने बताया कि अंबरगढ़ गांव में हैंडपंप से पानी के साथ पैट्रोल, डीजल जैसे पदार्थ निकलने का मामला सामने आया है। वहीं, बीडीओ को पूरे मामले की जांच करने का निर्देश दिए हैं। देखने से अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है कि हैंडपंप से निकला पानी कोई ज्वलनशील पदार्थ या पेट्रोल है। बता दें कि हैंडपंप रिपेयरिंग के बाद भी कभी-कभी ऐसा होता है।

Location : 

Published :