हिंदी
जनपद के लिए 15 अगस्त 2025 का दिन ऐतिहासिक बनने जा रहा है, जब केंद्र की मोदी सरकार स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर यहां के तीन ग्राम प्रधानों को नई दिल्ली बुलाकर सम्मानित करेगी। जानिए डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी ख़बर
महराजगंज (प्रताकात्मक छवि)
महराजगंज: 15 अगस्त 2025 का दिन जनपद के लिए ऐतिहासिक बनने जा रहा है। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई दिल्ली में जनपद के तीन ग्राम प्रधानों को राष्ट्रीय सम्मान से नवाजेंगे। यह सम्मान जल संरक्षण में उत्कृष्ट कार्य और सरकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के लिए दिया जाएगा।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार सम्मान पाने वालों में फरेंदा ब्लॉक के मणिकौरा गांव की प्रधान संजू चौधरी, सदर ब्लॉक के गोपी गांव की प्रधान आशा, और बजहा उर्फ अहिरौली के ग्राम प्रधान अरविंद कुशवाहा शामिल हैं। इनमें दो प्रधान जल संरक्षण में उल्लेखनीय कार्य के लिए और एक प्रधान विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए चुने गए हैं।
जल संरक्षण में पेश की मिसाल
प्रधान संजू चौधरी और प्रधान गोपी को प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी अमृत सरोवर योजना के तहत असाधारण योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा। इन दोनों ने अपने-अपने ग्राम पंचायत में अमृत सरोवर का निर्माण कर जल संरक्षण को बढ़ावा दिया।
इस पहल से न सिर्फ सूखे की स्थिति में राहत मिली, बल्कि मवेशियों और ग्रामीणों के लिए सालभर स्वच्छ जल की उपलब्धता सुनिश्चित हुई।
हरपुर बनी आदर्श ग्राम पंचायत
विशेष रूप से हरपुर ग्राम पंचायत की प्रधान गोपी का काम प्रेरणादायक है। उन्होंने जल संरक्षण के साथ-साथ कई विकास कार्य कर गांव को आदर्श ग्राम पंचायत में तब्दील कर दिया। उनके कार्यकाल में मनरेगा पार्क, अन्नपूर्णा भवन, अटल वन, सामुदायिक शौचालय, आदर्श पंचायत भवन, स्वास्थ्य उप केंद्र और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़कों का निर्माण हुआ।
इन प्रोजेक्ट्स ने गांव के बुनियादी ढांचे को मजबूत किया और ग्रामीणों के जीवन स्तर में बड़ा सुधार किया।
योजनाओं को जमीन पर उतारने में अव्वल
ग्राम प्रधान अरविंद कुशवाहा को राज्य और केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए सम्मान मिलेगा। उनके प्रयासों से शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, सड़क और रोजगार के क्षेत्रों में अभूतपूर्व प्रगति हुई है।
जिला प्रशासन का मानना है कि उनके कार्यों ने विकास का ऐसा मॉडल पेश किया है, जिसे अन्य पंचायतें भी अपना सकती हैं।
जनपद में खुशी की लहर
इस सम्मान की घोषणा के साथ ही तीनों ग्राम पंचायतों में जश्न का माहौल है। ग्रामीण, जनप्रतिनिधि और अधिकारी इस उपलब्धि को पूरे जनपद के लिए गर्व का क्षण मान रहे हैं।
जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने कहा, यह सम्मान न सिर्फ इन ग्राम प्रधानों की मेहनत का नतीजा है, बल्कि यह पूरे महराजगंज की प्रतिष्ठा को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा।