यूपी के चर्चित कारोबारी तन्मय मोदी पर इनकम टैक्स का शिकंजा, 36 ठिकानों पर 36 घंटे से जारी ताबड़तोड़ छापेमारी

यूपी के चर्चित वाहन और शराब कारोबारी तन्मय मोदी से जुड़े 36 ठिकानों पर इनकम टैक्स की ताबड़तोड़ छापेमारी पिछले 36 घंटों से जारी है। महराजगंज, गोरखपुर, लखनऊ और दिल्ली तक फैली इस कार्रवाई से कारोबार जगत में हड़कंप मचा हुआ है।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 17 December 2025, 6:50 PM IST
google-preferred

Maharajganj: उत्तर प्रदेश के चर्चित वाहन और शराब कारोबारी तन्मय मोदी से जुड़े ठिकानों पर इनकम टैक्स विभाग की बड़ी कार्रवाई से पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया है। पिछले 36 घंटों से लगातार इनकम टैक्स की टीमें तन्मय मोदी से जुड़े करीब 36 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी कर रही हैं। यह कार्रवाई महराजगंज से लेकर गोरखपुर, लखनऊ और दिल्ली तक फैले उनके कारोबारी नेटवर्क पर चल रही है।

सुबह से ही जांच शुरू

महराजगंज स्थित शुभम हीरो मोटर साइकिल एजेंसी समेत कई जिलों में फैले उनके प्रतिष्ठानों पर बुधवार से इनकम टैक्स की टीमों ने दस्तक दी। छापेमारी के दौरान एजेंसियों के दफ्तरों, शोरूम, गोदाम और आवासीय परिसरों की गहन जांच की जा रही है। इस अचानक हुई कार्रवाई से कारोबारियों, कर्मचारियों और राजनीतिक गलियारों में खलबली मच गई है।

मौके पर पुलिस बल तैनात

सूत्रों के मुताबिक, छापेमारी के दौरान शुभम हीरो मोटर साइकिल एजेंसी के मैनेजर का मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया है। इसके साथ ही सभी कर्मचारियों को छुट्टी पर भेज दिया गया है और शोरूम पर आने वाले ग्राहकों को भी वापस किया जा रहा है। पूरे परिसर में सन्नाटा पसरा हुआ है और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। इनकम टैक्स की टीमों के अलावा स्थानीय प्रशासन भी मौके पर तैनात है।

कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी

बताया जा रहा है कि तन्मय मोदी के साथ मिलकर कारोबार करने वाले कई अन्य लोगों और फर्मों के ठिकानों पर भी एक साथ छापेमारी की जा रही है। इस कार्रवाई को बेहद गोपनीय तरीके से अंजाम दिया जा रहा है। अधिकारी किसी भी तरह की जानकारी साझा करने से बच रहे हैं। कारोबारी जगत में इस बात को लेकर चर्चाएं तेज हैं कि मामला बड़े स्तर की कर चोरी और वित्तीय अनियमितताओं से जुड़ा हो सकता है।

सपा सांसद आदित्य यादव ने लोकसभा में उठाया बड़ा मुद्दा, कहा- इससे देश का भविष्य होगा बेहतर

सूत्रों का यह भी कहना है कि तन्मय मोदी के चार पहिया वाहन एजेंसी कारोबार में भी बड़े गोलमाल के आसार हैं। इसके साथ ही उनके शराब कारोबार से जुड़े ठिकानों पर भी लगातार इनकम टैक्स की कार्रवाई जारी है। शराब कारोबार से जुड़े दस्तावेजों, खातों और डिजिटल रिकॉर्ड की बारीकी से जांच की जा रही है।

जिला महिला अस्पताल पहुंचीं अपर्णा यादव, सीएम नीतीश और मंत्री संजय निषाद के खिलाफ बोल दी ये बड़ी बात

छापेमारी के दायरे में आए लोगों से पूछताछ की जा रही है और कई अहम दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। हालांकि अभी तक इनकम टैक्स विभाग की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। विभागीय सूत्रों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी और तब आगे की कार्रवाई तय की जाएगी। कार्रवाई की व्यापकता को देखते हुए यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह छापेमारी अभी और लंबे समय तक चल सकती है। 36 घंटे बीत जाने के बावजूद भी जांच जारी रहने से मामले की गंभीरता का अंदाजा लगाया जा सकता है। महराजगंज समेत पूरे यूपी में उद्योगपतियों और कारोबारियों के बीच इस कार्रवाई को लेकर चिंता का माहौल है।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 17 December 2025, 6:50 PM IST