हिंदी
उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। बता दें कि जिले के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां अवैध संबंध के शक ने पूरे परिवार को तबाह कर दिया।
यूपी से अवैध संबंध का हैरान कर देने वाला मामला
Unnao: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। बता दें कि जिले के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां अवैध संबंध के शक ने पूरे परिवार को तबाह कर दिया। पति ने पहले पत्नी की बेरहमी से पिटाई की, फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद खुद भी फंदे से लटककर जान दे दी। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, बांगरमऊ के नौनिहालगंज मोहल्ला निवासी 42 वर्षीय संजय पुत्र देवीदयाल ई-रिक्शा चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता था। वह अपनी 38 वर्षीय पत्नी वंदना और दो मासूम बच्चों हर्ष और खुशी के साथ रहता था। संजय की मां सियादुलारी पास के ही मकान में रहती हैं।
Magh Mela 2026: मकर संक्रांति पर श्रद्धालु लगाएंगे पुण्य की डुबकी, संगम पर उमड़ा भक्तों का सैलाब
परिजनों के अनुसार, वंदना के किसी अन्य युवक से संबंध होने का संदेह था, जिसको लेकर पति-पत्नी के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। आए दिन घर में झगड़े और कहासुनी होती थी। मंगलवार रात वंदना किसी युवक से वीडियो कॉल पर बात कर रही थी, तभी संजय घर पहुंच गया।
पत्नी को वीडियो कॉल पर बात करते देख संजय बुरी तरह बौखला गया। दोनों के बीच तीखी बहस शुरू हो गई, जो धीरे-धीरे हिंसा में बदल गई। आरोप है कि संजय ने पहले वंदना की जमकर पिटाई की। बुधवार सुबह करीब सात बजे उसने गला दबाकर पत्नी की हत्या कर दी।
हत्या के बाद संजय ने घर के कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
घटना की जानकारी मिलते ही मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। बच्चों ने बताया कि उनकी मां किसी से वीडियो कॉल पर बात करती थी और उसकी फोटो भी देखती थी, जिस पर पिता नाराज होकर झगड़ा करते थे।मां सियादुलारी की तहरीर पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली प्रभारी अखिलेश चंद्र पांडेय ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं की गहन जांच कर रही है। इस दर्दनाक घटना के बाद दोनों मासूम बच्चों के भविष्य को लेकर भी चिंता गहरा गई है।