

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में व्यापारियों ने अपनी समस्याओं को लेकर प्रशासन को 9 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। पूरी खबर के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ ये रिपोर्ट
डीएम कार्यालय में प्रदर्शन (सोर्स- इंटरनेट)
उन्नाव: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जनपद से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां कुछ व्यापारियों ने अपनी समस्याओं को लेकर प्रशासन को 9 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा और डीएम कार्यालय में नारेबाजी भी की। बता दें कि उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिला अध्यक्ष रजनीकांत श्रीवास्तव के नेतृत्व में व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल शनिवार को सिटी मजिस्ट्रेट से मिला।
व्यापारियों ने की ये मांग
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, व्यापारियों ने जीएसटी और मंडी शुल्क के रिटर्न में देरी पर लगने वाले 18 प्रतिशत ब्याज को घटाकर 9 प्रतिशत करने की मांग की है। यही नहीं उनका कहना है कि तकनीकी कारणों से कभी-कभी रिटर्न में देरी हो जाती है, जिसके चलते वह जीएसटी टाइम पर नहीं भरते हैं।
इसके अलावा उनकी मांग यह भी है कि ई-वे बिल की सीमा को 50 हजार रुपए से बढ़ाकर 1 लाख रुपए करने की जाए। व्यापारियों के अनुसार वर्तमान परिवहन और माल के मूल्यों को देखते हुए मौजूदा सीमा व्यावहारिक नहीं है।
स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए मांग बीमा कवर
बता दें कि व्यापारियों ने स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए 10 लाख रुपए तक का बीमा कवर मांगा है। साथ ही आग या लूटपाट जैसी घटनाओं से सुरक्षा के लिए भी 10 लाख रुपए का बीमा कवर चाहिए। इस प्रदर्शन के चलते व्यापारियों ने बिजली विभाग से जुड़ी समस्याओं पर भी ध्यान दिलाया गया है। व्यापारियों ने फिक्स और मिनिमम चार्ज समाप्त करने की मांग की गई है।
मनमाने हाउस टैक्स पर जताई आपत्ति
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रदर्शन को लेकर व्यापारियों का कहना है कि कई बार बिना कनेक्शन या मीटर के भी बिल जारी कर दिए जाते हैं। इस दौरान व्यापारियों ने नगर पालिका और नगर पंचायत द्वारा लगाए जा रहे मनमाने हाउस टैक्स पर भी आपत्ति जताई है। बाल श्रम के नाम पर हो रहे उत्पीड़न को रोकने और फूड विभाग की सैंपलिंग प्रक्रिया को तेज करने की मांग भी की गई है। चार महीने के विलंब को खत्म करने की मांग भी शामिल है।
प्रदर्शन पर मंडल अध्यक्ष का बयान
व्यापारियों ने यह भी कहा कि रिपोर्ट लंबित रहने से दुकानें सील रहती हैं, जिससे उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ता है। लास्ट में मंडल अध्यक्ष रजनीकांत श्रीवास्तव ने कहा कि व्यापारी वर्ग सरकार के साथ है और आगे भी सहयोग करता रहेगा। मंडल अध्यक्ष ने आगे कहा कि व्यापारियों की समस्याओं का समाधान समय रहते किया जाए। उन्होंने प्रशासन से जल्द उचित कार्रवाई की अपेक्षा जताई।