रायबरेली में अपना दल (एस) के विधानसभा अध्यक्षों को किया गया बर्खास्त, जाने बड़ी वजह

रायबरेली में आज अपना दल ( एस ) की जिला कार्यकारिणी की विधानसभा अध्यक्ष सहित उनकी कमेटी को भंग करते हुए बर्खास्त किया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 7 June 2025, 8:31 PM IST
google-preferred

रायबरेली: जनपद में अपना दल एस जनपद रायबरेली की मासिक बैठक पार्टी कार्यालय में संपन्न हुई कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जनपद के जिला अध्यक्ष कुंवर सत्येंद्र सिंह पटेल जी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहां की सक्रिय सदस्यता बढ़ाने पर जोर देना होगा ।

ज्यादा से ज्यादा सभी पदाधिकारी को सक्रिय सदस्य बनना चाहिए। बूथ स्तर पर पूरी कमेटी का गठन समय पर नहीं पूरा कर पाने में अक्षम, विधानसभा सदर, विधानसभा हरचंदपुर, विधानसभा सलोन के विधानसभा अध्यक्षों को उनकी कमेटियों के साथ जिला कार्यकारिणी की संतुति पर बर्खास्त कर दिया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अन्य विधानसभा अध्यक्षों को चेतावनी दी गई है कि जल्द से जल्द अपनी कमेटियों का गठन करके जिला कार्यालय को भेज दें। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष आकाश पटेल ने कहां की हम लोगों को जमीन पर उतरकर काम करना होगा मंच पर बोलने से या बड़ी-बड़ी बातें करने से ना तो पार्टी का भला होगा ना ही हमारा। इस पर सभी विधानसभा अध्यक्षों व जिला के पदाधिकारी से निवेदन है कि अपनी-अपनी विधानसभाओं में विधानसभा अध्यक्ष से संपर्क करके अपने लोगों को जोड़ें और ज्यादा से ज्यादा सक्रिय सदस्य बनाएं।। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष  ने कुछ लोगों को कप- प्लेट भेंट कर अपना दल एस की सदस्यता दिलाई।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से किसान मंच के जिला अध्यक्ष जयसवाल, जिला उपाध्यक्ष आकाश पटेल, जिला महासचिव एडवोकेट विजय चौधरी, छात्र मंच के अध्यक्ष यथार्थ उपाध्याय ,अर्चित पटेल, जिला सचिव दिलीप पटेल, जिला कार्यकारिणी सदस्य सुनील पटेल, जिला उपाध्यक्ष विधानसभा अध्यक्ष बछरावां पारथ द्विवेदी, ऊंचाहार विधानसभा अध्यक्ष अरुण पटेल,आशु सोनकर, जय सिंह, अमर सोनकर आदि कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Location : 

Published :