

हाथरस जिले के सहपऊ क्षेत्र के गांव सुल्तानपुर में बहन की शादी की तैयारियों के बीच परिवार के सबसे बड़े दुख ने दरवाजे पर दस्तक दे दी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
मृतक सचिन और उनका परिवार (सोर्स-इंटरनेट)
हाथरस: खुशी के पल कब गम में बदल जाएं, कोई नहीं जानता। उत्तर प्रदेश में हाथरस जिले के सहपऊ क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में एक ऐसी ही दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक बहन की शादी की तैयारियों के बीच परिवार के सबसे बड़े दुख ने दरवाजे पर दस्तक दे दी।
शादी से पहले मातम
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, गांव निवासी मोनू के 13 वर्षीय बेटे सचिन कुमार की मंगलवार 30 अप्रैल को अपनी बहन की शादी थी। शादी को लेकर पूरे घर में खुशी का माहौल था। रिश्तेदार जुटने लगे थे, घर में सजावट चल रही थी और हर तरफ खुशियां थीं। लेकिन शादी से ठीक एक दिन पहले यानी 29 अप्रैल की सुबह ऐसा हादसा हुआ कि पूरे परिवार की दुनिया ही उजड़ गई।
मोनू का बेटा सचिन सुबह अपने छोटे भाई शिवम के साथ शौच के लिए खेतों पर गया था। शौच के बाद जब वह खेत में बने गड्ढे में हाथ धोने गया तो वहां लगी बिजली के झटके देने वाली मशीन से करंट पानी में आ गया। जैसे ही सचिन ने पानी में हाथ डाला तो उसे जोरदार झटका लगा और वह वहीं बेहोश हो गया।
घटना के वक्त उसका छोटा भाई शिवम भी उसके साथ था, जो यह सब देखकर घबरा गया और भागकर घर पहुंचा। शिवम ने रोते हुए घरवालों को बताया कि सचिन पानी में गिर गया है। बिना एक पल गंवाए घरवाले मौके पर पहुंचे और सचिन को बाहर निकाला।
घर में चीख-पुकार मच गई
सचिन को गंभीर हालत में तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) सहपऊ ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। यह खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया। जहां कुछ घंटे पहले तक ढोल-नगाड़ों की गूंज थी, वहीं अब घर में मातम और चीख-पुकार मच गई।
बहन की शादी को लेकर भाई खुश था
घर में शादी की तैयारियां अंतिम चरण में थीं। हाथरस के जलालपुर गांव से बारात आनी थी। परिवार और रिश्तेदारों ने इस दिन को खास बनाने के लिए महीनों पहले से ही योजना बना ली थी। सचिन भी काफी उत्साहित था। वह अपनी बहन की शादी में छोटे-छोटे कामों में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहा था। उसके मन में कई सपने थे - खुशी-खुशी अपनी बहन की डोली विदा करना। लेकिन कुदरत को कुछ और ही मंजूर था।
पानी में करंट आने से हुआ हादसा
परिजनों का कहना है कि जिस किसान के खेत में बिजली का झटका देने वाली मशीन लगाई गई थी, उसने विद्युत सुरक्षा के मानकों का पालन नहीं किया था। पानी में प्रवाहित करंट के कारण यह दुखद घटना हुई। ग्रामीणों की मांग है कि प्रशासन मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करे, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके। सचिन की बहन उसकी मौत से पूरी तरह टूट चुकी है। शादी के कपड़े और सजावट का सामान अब घर के कोनों में पड़ा हुआ है। परिजनों ने बताया कि फिलहाल शादी की रस्में स्थगित कर दी गई हैं और अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही है।