

हरदोई के सुभाषनगर में 22 वर्षीय युवक सूरज ने फोन पर गालियां सुनने और बहस के बाद आत्महत्या कर ली। पुलिस कॉल डिटेल्स खंगाल रही है, जांच जारी है। यहां पढ़ें पूरी खबर
युवक ने फोन पर गाली सुनने के बाद की आत्महत्या
Hardoi: उत्तर प्रदेश के हरदोई जनपद से दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है, जहां कोतवाली शहर क्षेत्र के सुभाषनगर मोहल्ले में के रहने वाले एक युवक ने फोन पर गालियां सुनने के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना से परिवार में कोहराम मच गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के मुताबिक मृतक युवक की पहचान 22 वर्षीय सूरज पुत्र वेद प्रकाश के रूप में हुई है। सूरज की मां ने बताया कि वह अविवाहित था और हाईस्कूल तक पढ़ा था। वह अपनी मां नीलम और दादी के साथ रहता था वहीं उसके पिता की पहले ही मौत हो चुकी थी। उसकी दो बहनें भी हैं।
ये है पूरा मामला
परिजनों ने बताया कि सूरज के मोबाइल पर किसी अनजान व्यक्ति का फोन आया था जिसने उसे गालियां दीं इस दौरान सूरज से फोन कर रहे व्यक्ति से बहस भी हुई। वहीं फोन आने के बाद सूरज बेहद आक्रोशित और आहत हो गया था। इसके बाद वह घर के अंदर कमरे में चला गया और पीछे से उसकी मां और दादी भी वहां पहुंचीं, लेकिन सूरज ने दोनों को कमरे से बाहर निकालकर दरवाजा अन्दर से बंद कर लिया।
पड़ोसियों की मदद से खोला दरवाजा
थोड़ी देर बाद जब दरवाजा नहीं खुला तो परिजनों ने शोर मचाया और पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़ा, लेकिन तब तक सूरज पंखे से दुपट्टा बांधकर फांसी लगा चुका था जिससे उसकी मौत हो गई। सूरज को फांसी पर लटका देख परिवार वालों के होश उड़ गए। परिजनों ने घटना की सूचना डायल 112 पर दी, जिसके बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची।
पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि डायल 112 के पुलिस कर्मियों ने सूरज को फांसी से उतार कर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मामले पर सीओ सिटी अंकित मिश्रा का बयान
मामले की जानकारी देते हुए सीओ सिटी अंकित मिश्रा ने बताया कि पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और मोबाइल कॉल डिटेल्स भी खंगाली जा रही हैं। फोन पर गाली देने की बात सामने आई है, जिसकी जांच की जा रही है।