शादी के चार महीने बाद महिला की मिली लाश, मां बोली- ससुरालवालों ने ली जान, पढ़ें पूरी खबर

मैनपुरी के करहल थाना क्षेत्र के दोस्तपुर गांव में एक नवविवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका मिला है। महज चार महीने पहले शादी के बंधन में बंधी इस युवती की मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। मायके पक्ष ने ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाते हुए हत्या की आशंका जताई है। परिजनों का कहना है कि उनकी बेटी को मारकर फंदे से लटकाया गया है।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 15 July 2025, 12:55 PM IST
google-preferred

Mainpuri News: मैनपुरी जिले के करहल थाना क्षेत्र के दोस्तपुर गांव में मंगलवार को एक नवविवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे पर लटका मिला। मृतका की शादी चार महीने पहले ही हुई थी। घटना के बाद मायके पक्ष ने ससुरालियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं और इसे आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या बताया है। वहीं, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, घटना मैनपुरी जनपद के करहल थाना क्षेत्र के दोस्तपुर गांव की है। जहां एक 22 वर्षीय नवविवाहिता का शव उसके ससुराल में फंदे से लटका मिला। महिला की पहचान शिवकुमार की बहन के रूप में हुई, जिसकी शादी चार महीने पहले ही इस गांव में हुई थी।

मायके वालों का आरोप

मृतका के भाई शिवकुमार ने आरोप लगाया कि बहन की मौत आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या है। उन्होंने कहा कि जब वे मौके पर पहुंचे तो ससुराल का कोई भी सदस्य घर पर मौजूद नहीं था। शव को फंदे से लटका देख उन्हें पूरा यकीन हो गया कि ससुरालवालों ने मिलकर उनकी बहन की हत्या की है और मामले को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की।

चार महीने पहले हुई थी शादी

बताया जा रहा है कि मृतका की शादी भोगांव थाना क्षेत्र के अलीपुर खेड़ा निवासी शिवकुमार की बहन के रूप में करहल के दोस्तपुर गांव में चार महीने पहले हुई थी। परिजनों ने बताया कि विवाह के कुछ समय बाद से ही ससुराल वालों का व्यवहार ठीक नहीं था। कई बार बहन ने फोन पर मानसिक प्रताड़ना की बात भी कही थी, लेकिन इसे लेकर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा

सूचना मिलने पर करहल थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। थाना प्रभारी का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों की पुष्टि हो सकेगी। फिलहाल, विधिक कार्यवाही जारी है।

ससुराल वाले मौके से फरार

घटना के बाद से मृतका के पति समेत ससुराल के सभी लोग घर से फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है। पुलिस का कहना है कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Location :