Hardoi News: सीएनजी डलवाने को लेकर युवती ने पेट्रोल पंप पर सेल्समैन पर तानी रिवॉल्वर, पूरे परिवार पर मुकदमा दर्ज

हरदोई जनपद में एक हैरान कर देने वाली घटना घटी है, जहां एक युवती ने रिवॉल्वर के दम पर कर्मचारी को धमकी दी। पूरा मामला जानने के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 16 June 2025, 12:26 PM IST
google-preferred

हरदोई: उत्तर प्रदेश के हरदोई जनपद में एक बड़ी घटना घटी है, जिसने पूरे इलाके में अफरा तफरी का माहौल बन दिया। बता दें कि बिलग्राम थाना क्षेत्र में रविवार को एक युवती ने पेट्रोल पंप पर बड़ा हंगामा मचा दिया था, जहां उसने सेल्समैन पर रिवॉल्वर तान दी थी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार युवती की यह गुंडई हरकत सोशल मीडिया पर इस वक्त काफी वायरल हो रही है। मामला बिलग्राम कस्बे से दो किलोमीटर दूर सांडी रोड स्थित एचपी पेट्रोल पंप का है, जहां सीएनजी डलवाने के दौरान हुए विवाद में युवती ने पेट्रोल पंप कर्मचारी के सीने पर रिवॉल्वर तान दी।

ये है पूरा मामला
प्राप्त जानकारी के अनुसार शाहाबाद निवासी एहसान खान अपनी पत्नी और बेटी के साथ सीएनजी डलवाने पहुंचे थे। पेट्रोल पंप कर्मचारी ने सुरक्षा कारणों से उन्हें गाड़ी से उतरने को कहा, लेकिन परिवार ने कर्मचारी की यह बात नहीं मानी और उल्टा उस पर ही परिवार भड़क गया। देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई कि एहसान खान की बेटी ने कार से रिवॉल्वर निकालकर सेल्समैन के सीने पर तान दी और धमकी दी कि इतनी गोलियां मारेंगे कि पहचान नहीं होगी।

स्थानीय लोगों ने दी घटना की सूचना
बता दें कि स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलाया। सेल्समैन की ओर से एहसान खान, उनकी पत्नी और बेटी के खिलाफ लिखित तहरीर दी गई है।

घटना पर थाना प्रभारी का बयान
थाना प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि पेट्रोल पंप पर सुरक्षा मानकों को लेकर कर्मचारी ने सही निर्देश दिए थे, जिसे लेकर यह विवाद हुआ।

Location :