

बलिया में एक भीषण सड़क हादसा घटा है, जिसमें कोई हताहत नहीं हुई है। पूरी खबर के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
घटनास्थल की तस्वीर (सोर्स- रिपोर्टर)
बलियाः उत्तर प्रदेश के बलिया से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां एक कार का दर्रदनाक सड़क हादसा हुआ है। बता दें कि गड़वार-बलिया मार्ग पर उमरगंज स्थित शराब दुकान के सामने शनिवार की भोर में तेज रफ्तार क्रेटा कार असंतुलित होकर मुर्गी की दुकान को टक्कर मारते हुए गड्ढे में जाकर पलट गई।
एयर बैग ने बचाई जान
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, रास्ते से गुजर रहे किसी राहगीर ने आसपास के लोगों की मदद से कार में सवार लोगों को बाहर निकाला। संयोग अच्छा रहा कि एयर बैग होने के कारण कोई हताहत नहीं हुआ, केवल हल्की चोटे आई। जिनको जिला अस्पताल प्राथमिक उपचार कर डाक्टरों ने छोड़ दिया।
घटनास्थल की तस्वीर (सोर्स- रिपोर्टर)
12 फीट के गड्ढे में जा गिरी कार
बताया जा रहा है कि कार में तीन -चार लोग सवार थे और गड़वार की ओर से बलिया आ रहे थे। जैसे ही वह गड़वार मार्ग पर स्थित शराब दुकान के पास पहुंचे कि तेज रफ्तार कार असंतुलित होकर मुर्गी की दुकान को टक्कर मारते हुए 10 से 12 फीट गड्ढे में जा पलटी।
शीशा तोड़कर निकाला सबको बाहर
वहां से गुजर रहे राहगीर ने आसपास के लोगों की मदद से कार के शीशे को ईट से तोड़कर सभी को बाहर निकाला। एयर बैग होने के कारण सभी सवार बाल-बाल बच गए थे। जिस तरह से गाड़ी पलटी है उससे यही अंदाजा लगाया जा रहा था कि सभी मर गए होंगे। लेकिन कोई व्यक्ति हताहत नहीं हुआ था।
घटनास्थल की तस्वीर (सोर्स- रिपोर्टर)
बलिया का अन्य सड़क हादसा
सहतवार थाना क्षेत्र के बिषौली-सुवंरहा मार्ग पर पालिटेक्निक हुसेनाबाद के समीप शुक्रवार की रात तेज रफ्तार पिकअप की चपेट में आने से बाइक सवार दूध विक्रेता युवक की मौत हो गयी। जबकि पीछे बैठा चचेरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार हसनपुरा गांव निवासी रामगोविंद यादव 23 वर्ष अपने 22 वर्षीय भाई नीलेश यादव के साथ सुअरहां डेयरी पर दूध देकर बाइक से घर वापस लौट रहे थे। जैसे ही बिषौली-सुवंरहा मार्ग पर पालिटेक्निक के पास पहुँचे कि सहतवार की ओर जा रही तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया।