बहराइच में दहेज के लिए नहीं आयी बारात; धरी रही गई तैयारियां, केस दर्ज

उत्तर प्रदेश के बहराइच से एक बड़ा मामला सामने आया है, जहां दहेज के चक्कर में शादी नहीं हुई। पूरा मामला जानने के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 25 May 2025, 4:36 PM IST
google-preferred

बहराइच: उत्तर प्रदेश के बहराइच जनपद से एक बड़ा मामला सामने आया है, जिसने चारों तरफ हड़कंप मचा दिया है। बता दें कि दहेज की मांग पूरी न होने पर लड़के पक्ष ने शादी करने से इनकार कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने लड़की के पिता की तहरीर पर केस दर्ज करके कार्यवाही शुरू कर दी है।

फरवरी को हुई थी शादी तय
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक जरवल रोड थाना क्षेत्र के ग्राम बासहिया पाते निवासी शिवशंकर ने अपनी पुत्री सीमा वर्मा की शादी बाराबंकी जिले के दरियाबाद लक्ष्मणपुर निवासी चन्द्रकेश उर्फ भूटानी पुत्र पारसनाथ के साथ तय की थी। छः फरवरी को दोनों पक्षों के बुजुर्गों ने बैठकर शादी के पहले मांगलिक कार्यक्रम को तय किया था। मांगलिक कार्यक्रम में एक लाख एक हजार रुपये दिए थे। वहीं लड़के ने लड़की को एक सोने की अंगूठी दिया था।

शादी से पहले लड़के वालों ने की पैसों की मांग
शादी के पहले लड़के के परिवार वालों ने एक लाख पच्चास हजार रुपये की मांग की थी, जिसे लड़की के घरवालों ने यह शर्त पूरी कर दी थी। शादी तय होने के बाद फिर लड़के पक्ष ने लड़की वालों से पच्चास हजार रुपये की और भी मांग की। जिसके बाद लड़की वालों ने पैसा नही दिया।

17 मई को होनी थी शादी
इसके बाद 9 मई को लड़के पक्ष ने लड़की वालों को बुलाकर शादी करने से इन्कार कर दिया। बता दें कि शादी 17 मई को होनी थी, जिसकी पूरी तैयारी लड़की वाले कर चुके थे। शादी का कार्ड मेहमानों और क्षेत्रीय लोगों में बंटवा चुका था, जिससे लड़की पक्ष की सामाजिक छवि और आर्थिक नुकसान हुआ।

प्रभारी निरीक्षक जरवलरोड संतोष कुमार का बयान
प्रभारी निरीक्षक जरवलरोड संतोष कुमार सिंह ने बताया लड़की के पिता शिवशंकर की तहरीर पर बाराबंकी के थाना दरियाबाद लक्ष्मणपुर निवासी चन्द्रकेश उर्फ भूटानी पुत्र पारसनाथ के विरुद्ध दहेज प्रतिषेध अधिनियम का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया गया है।

दहेज का अन्य मामला 

रायबरेली जनपद के सिविल लाइन चौराहे के समीप भुन्दल हाउस में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में मृतका के पति व ससुर को गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि मृतक विवाहिता के मायके पक्ष ने ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है।

Location : 
  • Bahraich

Published : 
  • 25 May 2025, 4:36 PM IST