

जनपद के 25 लेखपालों के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये हैं।
बहराइच: उत्तर प्रदेश के बहराइच में आंगनबाड़ी कार्यकत्री के पदों पर गतिमान भर्ती प्रक्रिया जैसे संवेदनशील कार्य के लिए जनपद की विभिन्न तहसीलों से निर्गत किये गये आय एवं निवास प्रमाण-पत्रों में सम्बन्धित लेखपालों के स्तर से बरती गई लापरवाही व शिथिलता का कड़ा संज्ञान लिया गया है।
डाइनामाइट न्यूज संवददाता के मुताबिक, जिलाधिकारी मोनिका रानी ने जनपद के 25 लेखपालों के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये हैं।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, डीएम ने सम्बन्धित उप जिलाधिकारियों को भी निर्देशित किया है कि दोषी लेखपालों के विरूद्ध 15 दिवस में विभागीय कार्यवाही पूर्ण करते हुए कृत कार्यवाही से अवगत कराएं, अन्यथा की स्थिति में सम्बन्धित उप जिलाधिकारियों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। डीएम ने बताया कि जांच में असत्य पाये गये समस्त आय एवं निवास प्रमाण-पत्रों को पोर्टल से निरस्त कर दिया गया है।
लेखपालों के खिलाफ कार्रवाई
जानकारी के मुताबिक, डीएम ने चिह्नित 25 लेखपालों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए हैं। यह कार्रवाई 15 दिन के अंदर करनी होगी। लेखपालों के खिलाफ कार्रवाई करने में आनाकानी करने वाले एसडीएम पर भी कार्रवाई हो सकती है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पद पर भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी की गई थी। बड़ी संख्या में आय और निवास प्रमाण पत्र गलत बनाए गए थे। फर्जी पाए गए सभी आय और निवास प्रमाण पत्र निरस्त कर दिए गए हैं।
जमीन को दूसरे के नाम पर स्थानांतरित
बाराबंकी में कुछ दिन पहले भी एक मामले में लेखपाल को निलंबित किया गया था। जानकारी के मुताबिक, जमीन को दूसरे के नाम पर स्थानांतरित करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया। मामला उच्चाधिकारियों के प्रकाश में आने के बाद लेखपाल ने वरासत और दाखिल खारिज को निरस्त कर दिया और दो लोगों के खिलाफ मामला भी दर्ज कर दिया था। इस प्रकार के हुए कार्रवाई के बाद जमीन के मामलों में लेखपालों में हड़कंप मच गया।