हिंदी
महराजगंज के निचलौल क्षेत्र के डोमा खास गांव में करीब आठ स्थानों पर अवैध कच्ची शराब की बिक्री खुलेआम हो रही है। विरोध करने पर महिलाओं से अभद्रता और झगड़े की कोशिश की गई। ग्रामीणों ने पुलिस से अवैध शराब कारोबार बंद कराने व दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।
प्रदर्शन करती महिलाएं
Maharajganj: उत्तर प्रदेश के महराजगंज से अवैध शराब की बिक्री का मामला सामने आया है। बता दे कि निचलौल थाना क्षेत्र के ग्राम डोमा खास स्थित टोला डोमा कोठी रेंज के पास अवैध कच्ची शराब की बिक्री खुलेआम की जा रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि लगभग आठ स्थानों पर कच्ची शराब की दुकाने संचालित हैं, जहां बिना किसी भय के अवैध रूप से शराब बेची जा रही है। इससे न सिर्फ सरकारी राजस्व का नुकसान हो रहा है, बल्कि क्षेत्र का सामाजिक वातावरण भी बिगड़ता जा रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि शाम होते ही इन अवैध दुकानों पर नशेड़ियों की भीड़ लग जाती है। आए दिन शराब पीकर लोग हंगामा करते हैं और झगड़ा-फसाद की स्थिति बन जाती है। महिलाओं और बच्चों के लिए घर से बाहर निकलना मुश्किल होता जा रहा है।
निचलौल में दर्दनाक सड़क हादसा: बाइक सवार युवक की मौत, दो की हालत नाजुक
सबसे गंभीर बात यह है कि जब कुछ जागरूक महिलाएँ और ग्रामीण मिलकर इस अवैध कारोबार को रोकने पहुंचे, तो शराब बेचने वालों ने उनके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया और मारपीट की धमकी दी। घटना के बाद गाँव में तनाव का माहौल है और ग्रामीणों में प्रशासन के प्रति नाराजगी व्याप्त है।
ग्रामीणों ने थाना निचलौल अध्यक्ष से लिखित रूप में शिकायत करते हुए मांग की है कि क्षेत्र में चल रही अवैध शराब की दुकानों पर तत्काल कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो वे सामूहिक रूप से आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
Maharajganj: निचलौल में धड़ल्ले से बेची जा रही अवैध शराब, ग्रामीणों ने खोली आबकारी विभाग की पोल
ग्रामीणों का यह भी कहना है कि इस क्षेत्र में पुलिस की अनदेखी के चलते अवैध शराब का कारोबार तेजी से फल-फूल रहा है। लोगों ने जिला प्रशासन से भी मांग की है कि एक विशेष अभियान चलाकर इन अवैध अड्डों को बंद कराया जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।