Bihar Polls: बिहार चुनाव के बीच पटना एयरपोर्ट पर रवि किशन के साथ दिखे तेज प्रताप, क्या किसी नए समीकरण की शुरुआत?

बिहार विधानसभा चुनाव के बीच राजनीतिक सरगर्मी अपने चरम पर पहुंच चुकी है। इस बीच एक दिलचस्प दृश्य पटना एयरपोर्ट पर देखने को मिला, जब राजद नेता तेज प्रताप यादव और भाजपा सांसद रवि किशन एक साथ बातचीत करते नजर आए।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 8 November 2025, 4:06 PM IST
google-preferred

Patna: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच राजनीतिक सरगर्मी अपने चरम पर पहुंच चुकी है। इस बीच एक दिलचस्प दृश्य पटना एयरपोर्ट पर देखने को मिला, जब राजद नेता तेज प्रताप यादव और भाजपा सांसद रवि किशन एक साथ बातचीत करते नजर आए। दोनों की यह अप्रत्याशित मुलाकात अब राज्य की सियासत में नई चर्चाओं को जन्म दे रही है।

एयरपोर्ट पर हुई आकस्मिक मुलाकात

जानकारी के अनुसार, तेज प्रताप यादव गया जिले में अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार कर पटना लौट रहे थे। वहीं रवि किशन पूर्वी और पश्चिमी चंपारण जिलों में भाजपा की सभाओं को संबोधित करने के बाद लौट रहे थे। इसी दौरान पटना एयरपोर्ट पर दोनों नेताओं की आमने-सामने मुलाकात हुई और थोड़ी देर बातचीत भी हुई।

बिहार चुनाव में तेजी से हो रही वोटिंग, देखिए किन दिग्गज नेताओं ने किया मतदान

रवि किशन ने की तेज प्रताप की प्रशंसा

पत्रकारों द्वारा सवाल पूछे जाने पर भाजपा सांसद रवि किशन ने तेज प्रताप की खुलकर तारीफ की। उन्होंने कहा, “हम इन्हें जितना जान रहे हैं, ये अच्छे दिल वाले इंसान हैं और भोलेनाथ के भक्त हैं। भाजपा में प्रधानमंत्री मोदी जी सहित सभी औघड़दानी और शिवभक्त हैं। भाजपा सदैव निस्वार्थ सेवा करने वालों का स्वागत करती है, और तेज प्रताप की छवि भी एक निस्वार्थ सेवक की है।” रवि किशन ने यह भी कहा कि बिहार अब पहले से कहीं अधिक अद्भुत हो गया है और जनता अब सब कुछ समझती है।

तेज प्रताप यादव का जवाब: ‘जो रोजगार देगा, हम उसके साथ रहेंगे’

तेज प्रताप यादव ने भी पत्रकारों से बातचीत में कहा कि यह उनकी रवि किशन से पहली मुलाकात थी। उन्होंने कहा, “हम दोनों भोलेनाथ के भक्त हैं, और यहीं मुलाकात हो गई। हमने पहले भी कहा है कि जो बेरोजगारी मिटाएगा और युवाओं को रोजगार देगा, हम उसी का समर्थन करेंगे।” बीजेपी नेताओं द्वारा उनकी प्रशंसा किए जाने पर तेज प्रताप ने मुस्कराते हुए कहा, “प्रशंसा क्यों नहीं करेंगे, ये भी टीका लगाते हैं, हम भी टीका लगाते हैं।”

क्या एनडीए से नजदीकी बढ़ा रहे हैं तेज प्रताप?

एयरपोर्ट पर हुई इस मुलाकात के बाद राजनीतिक हलकों में यह चर्चा तेज हो गई है कि चुनाव के बाद तेज प्रताप यादव एनडीए को समर्थन दे सकते हैं। हालांकि फिलहाल यह केवल अटकलें हैं। तेज प्रताप ने इस विषय पर कोई स्पष्ट बयान नहीं दिया, जबकि भाजपा की ओर से भी इसे “संयोगवश मुलाकात” बताया जा रहा है।

रायबरेली में स्वामी प्रसाद मौर्य का भाजपा पर वार: बिहार चुनाव से लेकर केंद्र सरकार तक साधा निशाना

बिहार विधानसभा चुनाव के बीच इस तरह की मुलाकात ने सियासी माहौल को और गरमा दिया है। तेज प्रताप यादव के “रोजगार देने वाले को समर्थन” वाले बयान ने नई संभावनाओं के द्वार खोल दिए हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि चुनाव परिणाम आने के बाद इन चर्चाओं में कितना दम निकलता है।

Location : 
  • Patna

Published : 
  • 8 November 2025, 4:06 PM IST