बिहार चुनाव में तेजी से हो रही वोटिंग, देखिए किन दिग्गज नेताओं ने किया मतदान

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का मतदान में जारी है। 121 विधानसभा सीटों पर चल रहे इस मतदान के दौरान कई प्रमुख नेताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस दौरान सामाजिक-वैज्ञानिक और राजनीतिक विश्लेषक इसे राज्य में विकास, सत्ता परिवर्तन और आगामी राष्ट्रीय राजनीति के लिहाज से एक महत्वपूर्ण संकेत मान रहे हैं।

Post Published By: Shiwali Keshari
Updated : 6 November 2025, 2:10 PM IST
google-preferred

Patna: बिहार में पहले चरण के मतदान के साथ ही राजनीतिक गतिविधियों का नया दौर शुरू हो गया है। आज सुबह मतदाताओं के बीच उत्साह देखा गया, साथ ही राज्य के दिग्गज नेता भी मतदान केंद्र पहुंचने लगे। इस पहले चरण में कुल 1,314 प्रत्याशी मैदान में हैं और लगभग 3.75 करोड़ मतदाता 121 विधानसभा क्षेत्रों में अपने वोट का इस्तेमाल कर रहे हैं।

बिहार राज्य के प्रमुख नेताओं द्वारा मतदान करना इस बात का संकेत भी माना जा रहा है। अब तक राज्य में लालू परिवार, बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद, सीएम नीतीश, बीजेपी नेता निरहुआ, राज्य के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, LJP (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने और महुआ सीट से प्रत्याशी तेज प्रताप यादव ने बिहार विकास के नाम पर अपना वोट डाला। चुनाव संचालन और मतदाता सुरक्षा के मद्देनज़र, 45,341 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं जिनमें ग्रामीण-शहरी दोनों क्षेत्रों में व्यवस्था की गई है। मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ और निर्धारित समय तक चलेगा।

The leaders of Bihar cast their votes.

बिहार के दिग्गज नेताओं ने मतदान किया

मतदान के बाद क्या बोले नेता

बिहार में मतदान जारी है, सभी अपने घर से निकलकर मतदान केंद्रों पर अपने मत का प्रयोग कर रहै हैं। बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पटना साहिब से सांसद रवि शंकर प्रसाद ने कहा "सभी लोग उत्साहित है और राज्य में एनडीए की ऐतिहासिक जीत होगी।" बीजेपी नेता और भोजपुरी फिल्म जगत के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव (निरहुआ) ने कहा “लोकतंत्र का महापर्व है, सब लोग घर से निकलें और बिहार की तरक्की के लिए अपना वोट जरूर करें।” केंद्रीय मंत्री और LJP (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा "मैं यहां अपने मताधिकार का प्रयोग करने आया हूं", और आप भी विकास और स्थिर सरकार के लिए वोट करें।

मतदान बूथ पर लालू परिवार ने भी मतदान किया साथ लालू यादव के छोटे बेटे और आरजेड़ी नेता तेजस्वी यादव ने लोगों से अपील कि "बदलाव के लिए, नया बिहार बनाने के लिए, विकास के लिए, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और बेहतर स्वास्थ्य एवं विधि व्यवस्था तथा नौकरी और रोजगार के लिए वोट करिए।" 

DN Exclusive: बिहार की राजनीति तय करेगी UP की रणनीति! आखिर क्यों इन राज्यों के चुनाव पर होती है देश की नजर?

बिहार के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ने किया मतदान

राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने भी मतदान किया। नीतीश कुमार ने वोट डालने के अपनी स्याही लगी उंगली दिखाते हुए लोगों से मतदान की अपील की। वहीं, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, "आप सभी बढ़-चढ़कर मतदान करिए और एक सशक्त, सुरक्षित, समृद्ध तथा विकसित बिहार के लिए वोट करें।"

साथ ही जन शक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और महुआ विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार तेज प्रताप यादव ने मतदान किया। उन्होंने कहा, “बिहार की जनता को अपना वोट ज़रूर डालना चाहिए, हर वोट महत्वपूर्ण है। माता-पिता के आशीर्वाद का विशेष स्थान है, और जनता के आशीर्वाद का अपना महत्व है।”

Location : 
  • Patna

Published : 
  • 6 November 2025, 2:10 PM IST