

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में एक महीने से लगातार अवैध मिट्टी बालू खनन का कार्य चल रहा है। पूरी खबर के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
लखीमपुर खीरी में अवैध मिट्टी बालू खनन कार्य
धौरहरा खीरी: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी से एक बड़ा और चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने जिले में अफरा- तफरी का माहौल बना दिया। बता दें कि तहसील क्षेत्र के प्रत्येक गांव में वर्तमान समय में अवैध तरीके से मिट्टी और बालू खनन का कार्य माफियाओं की मेहरबानी से खुलेआम संचालित हो रहा है जिसको लेकर क्षेत्र का कोई भी जिम्मेदार और उच्चाधिकारी संज्ञान में नहीं ले रहा है। जिससे प्रतिदिन सरकार को चूना लग रहा है।
इन गांव में हो रहा है अवैध खनन का काम
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के मुताबिक तहसील क्षेत्र के प्रत्येक गांव से लेकर मजरों तक सीजन 2025 में खुलेआम अवैध मिट्टी और बालू खनन का खुला खेल फर्रुखाबादी माफियाओं द्वारा खेला जा रहा है। सूत्र के मुताबिक रात के अंधेरे से लेकर दिन के उजाले तक जटपुरवा, सेमरी, लबेदपुर, सुजानपुर, तेलियार, कफारा, अभयपुर, टापर पुरवा, धौरहरा बसंतापुर, केशवापुर, ऐरा, महारिया, रसूलपुर, मटेहनी, शेखपुर, रेहुआ, करौहा, अमेठी महराज नगर, सरसवा, लाखीपुर, अवस्थी पुरवा, कबिरहा, ढखिनिया, सिसैया, बेलवा, कलुवापुर, हसनपुर कटौली, नारीबेहढ, शिवपुर, रायपुर, मूडी सहित सैकड़ों गांवों में खनन माफियाओं द्वारा खुलेआम बिना सरकारी अनुमति के उपजाऊ भूमि को खोदकर माफिया तालाब बनाने पर तुले हुए हैं।
पुलिस और प्रशासनिक अफसरों की जुगलबंदी से किया जा रहा है काम
मजेदार बात यह है कि माफियाओं द्वारा फावड़े से लेकर प्रतिबंधित मशीनी उपकरम और स्क्रैपर मशीन से खनन कराने में सफल हो रहें हैं। जबकि खनन माफियाओं द्वारा खुलेआम पुलिस और प्रशासनिक अफसरों की जुगलबंदी से खनन का खेल जारी है। इस गंभीर प्रकरण में संबंधित जिम्मेदार व उच्च अधिकारी खामोशी से तमाशबीन बने हैं।
पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजेश भास्कर ने कही बड़ी बात
मामले को लेकर पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजेश भास्कर ने वीडियो जारी कर कथित लोगों पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये लोग पत्रकारिता की आड़ में अवैध खनन कर रहे हैं। बता दें कि क्षेत्र के लोगों को मकान, गली निर्माण और सड़क के लिए मिट्टी-बालू नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में कई लोग कथित पत्रकार मिट्टी 1600 रुपये और बालू 6000 रुपये प्रति ट्रॉली के हिसाब से बेच रहे हैं। इससे आम लोगों को परेशानी हो रही है, वह अपने काम पूरे नहीं कर पा रहे हैं।
राजेश उप जिला अधिकारी को सौंपेंगे ज्ञापन
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऐसा कहा जा रहा है कि राजेश भास्कर आज यानी मंगलवार को उप जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपेंगे। उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन कार्रवाई नहीं करता है तो वे आंदोलन करेंगे। उनका कहना है कि इन फर्जी लोगों की गतिविधियां सरकार और प्रशासन की छवि को नुकसान पहुंचा रही हैं।