हिंदी
रायबरेली के सलोन विधानसभा क्षेत्र में अघोषित बिजली कटौती ने ग्रामीणों का जीना मुहाल कर दिया है। बिजली न मिलने से किसान परेशान हैं और खेतों में धान सूखता जा रहा है।
रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली के सलोन विधानसभा क्षेत्र में अघोषित बिजली कटौती ने ग्रामीणों का जीना मुहाल कर दिया है। पिछले एक सप्ताह से अधिक समय से बिजली आपूर्ति पूरी तरह बाधित रहने के कारण ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। हालात यह हैं कि दर्सवां विद्युत उपकेंद्र पर शुक्रवार को सैकड़ों ग्रामीणों ने एकत्र होकर जोरदार प्रदर्शन किया।
फतेहपुर: नाबालिग से गैंगरेप के आरोप में तीन गिरफ्तार, बंधक बनाकर किया था ये हाल
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद बिजली विभाग के अधिकारी उनकी समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं दे रहे। लगातार अंधेरे में रहने से पीने के पानी की किल्लत, खेतों की सिंचाई और घरेलू कामकाज ठप हो गए हैं। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि बच्चों की पढ़ाई पर बुरा असर पड़ रहा है और गर्मी में बीमार और बुजुर्ग सबसे ज्यादा परेशान हैं। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि अगर बिजली आपूर्ति तुरंत बहाल नहीं की गई तो वे उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। स्थानीय लोगों का आरोप है कि बिजली विभाग के अधिकारी उनकी समस्या को लेकर मौन हैं और कई बार फोन करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही।
करीब 100 से अधिक लोग...
उपभोक्ता शिवकुमार यादव ने बताया कि बिजली की समस्या के कारण हमारा धान सूखा जा रहा है। बिजली विभाग वाले कुछ भी नहीं कह रहे हैं की। कब तक लाइट आएगी कब चली जाएगी कोई नही बताता। करीब 100 से अधिक लोग यहां आज बिजली घर पहुंचे हैं । हम लोग लगातार 3 दिन से यहाँ आ रहे है रिंकू अंबेडकर पीड़ित उपभोक्ता ने बताया कि बिजली की बहुत समस्या हो रही है।
बिजली घर को ताला लगाने का काम
जुलाई के महीने में तो बिल्कुल ही बिजली नहीं मिली है। कोई अधिकारी लोग सुनने को तैयार नहीं है। विभाग में भी कोई मिल नहीं रहा है ।बिजली विभाग इतना लापरवाह हो गया है कि इनका लाइनमैन तक गायब हो जाता है। किसान का कोई सुनने वाला नहीं है। यहां पर बिजली जो मिल रही है वह बहुत कम मिल रही है। 24 घंटे में केवल 4 घंटे बिजली हम लोगों को मिल रही है। इस 4 घंटे में हम लोग सूखते धान को नहीं बचा पा रहे है । अगर बिजली नहीं आई तो पानी नहीं मिल पाएगा। हम लोग भूखे मर जाएंगे। इसलिए हम बिजली घर पर आए हैं । हम बिजली घर को ताला लगाने का काम कर देंगे क्योंकि जब हमें बिजली ही नहीं मिल रही तो यह बिजली घर किस काम के हैं। इस समस्या पर जल्द से जल्द कार्रवाई होनी चाहिए।
फतेहपुर: नाबालिग से गैंगरेप के आरोप में तीन गिरफ्तार, बंधक बनाकर किया था ये हाल