फतेहपुर में डॉ. अंबेडकर स्मारक स्थापना दिवस पर उमड़ा जनसैलाब, मेधावी बच्चों को किया गया सम्मानित

फतेहपुर जिले के शोहदमऊ गांव में बुधवार को डॉ. भीमराव अंबेडकर स्मारक स्थापना दिवस की दूसरी वर्षगांठ बड़े ही धूमधाम से मनाई गई।

फतेहपुर: जिले के सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के शोहदमऊ गांव में बुधवार को डॉ. भीमराव अंबेडकर स्मारक/प्रतिमा स्थापना दिवस की दूसरी वर्षगांठ बड़े ही धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम में बहुजन विचारधारा से जुड़े सैकड़ों लोग और ग्रामीण शामिल हुए। आयोजन की अगुवाई कार्यक्रम संयोजक डॉ. अरुण केशकर ने की, जिनकी मेहनत से पहली बार इस तरह की ऐतिहासिक सभा का आयोजन गांव में सफल हो सका।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व प्रधानाचार्य सिपाहीलाल यादव और विशिष्ट अतिथियों में भीम आर्मी जिलाध्यक्ष संजय वर्मा, महेंद्र गौतम, गुलशन गौतम, सीनियर पत्रकार एस.एस. बंधु समेत अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए। मंच का संचालन समाजसेवी सुनील गौतम ने किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस अवसर पर कई समाजसेवियों, पत्रकारों और पुलिस अधिकारियों को बहुजन संघ की ओर से पटका पहनाकर और बैच लगाकर सम्मानित किया गया। वहीं मंच से नवनिहाल बच्चों को कॉपी, किताबें और पेन देकर प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम में भोजन की भी बेहतर व्यवस्था रही।

कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए फतेहपुर जनपद की प्रसिद्ध बहुजन गायिका गुड़िया रानी विश्वकर्मा ने भी उपस्थिति दर्ज कराई। समाजसेवी गुलाम नबी ने उन्हें चांदी का नोट देकर सम्मानित किया, जिसे लेकर उपस्थित जनसमुदाय ने सराहना की।

वहीं, मंच पर मौजूद मशहूर कवि शिवशरण बंधु हथगामी ने 'बाबा साहब के नाम चिठ्ठी' कविता प्रस्तुत कर सभा को भावुक कर दिया। उन्होंने कहा कि बाबा साहब के विचार आज भी सामाजिक समानता और न्याय के प्रतीक हैं।

डॉ. अरुण केशकर ने अपने संबोधन में डॉ. अंबेडकर के जीवन संघर्ष और संविधान निर्माण में उनके योगदान को याद किया। उन्होंने कहा कि डॉ. अंबेडकर ने समाज के सबसे कमजोर वर्ग को आवाज दी और आज हम सब उन्हीं के विचारों के सहारे आगे बढ़ रहे हैं।

इस मौके पर समिति अध्यक्ष राजेश कुमार, उपाध्यक्ष राकेश कुमार, कोषाध्यक्ष जितेन कुमार, संरक्षक महेश चौधरी सहित कई स्थानीय कार्यकर्ता और ग्रामीण उपस्थित रहे।

Location : 

Published :