

मऊ जनपद में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है जिसमें ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक को टक्कर मार दी। पूरा मामला जानने के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट
घटनास्थल की तस्वीर (सोर्स- इंटरनेट)
मऊः उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है, जहां बेकाबू ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे एक महिला की मौत हो गई। यह घटना कोपागंज थाना क्षेत्र के काछीकला फोरलेन के पास हुआ है, जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
रिश्तेदार के घर से आ रही थी महिला
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, शनिवार सुबह एक ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसके चलते बाइक पर सावर महिला हादसे का शिकार हो गई और हॉस्पिटल पहुंचने के बाद उसकी मौत हो गई। यह घटना शनिवार सुबह नौ बजे हुई है। जब महिला अपने पति के साथ किसी रिश्तेदार के घर से आ रही थी।
मृतक महिला की हुई पहचान
बता दें कि मृतक महिला की पहचान जैबुनिशा के रूप में हुई है जिसकी उम्र 56 साल थी। महिला कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला हकिकतपूरा की निवासी थी। बताया जा रहा है कि सुबह जैबुनिशा अपने पति अमीर हसन के साथ अपने घर लौट रही थी।
दिखने में कम उम्र का था चालक
जब बाइक काछीकला स्थित फोरलेन से नीचे उतर रही थी, तभी पीछे से तेज रफ्तार से आ रही ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। जिसके बाद ट्रैक्टर ट्राली का चालकर मौके से फरार हो गया। कहा जा रहा है कि चालक देखने में कम उम्र का लग रहा था। घटना में महिला का बांया हाथ बुरी तरह टूट गया और उन्हें कई गंभीर चोटें भी आई। जिसके बाद एक प्राइवेट वाहन से महिला को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।
पुलिस मामले की जांच में जुटी
लोग महिला को कोपागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जिसके बाद डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। मामले पर कोपागंज एसओ विजय प्रकाश मौर्य ने बताया कि मामला पुलिस के संझान में है। वहीं, पुलिस को अभी तक तहरीर नहीं मिली है। फिलहाल पुलिस अभी चालक की तलाश में लगी हुई है।
मऊ जनपद का अन्य मामला
मऊ में आए दिन नई-नई घटना देखने को मिलती है, जो लोगों अंदर तक झकझोर के रख देती है। शुक्रवार दोपहर को कोपागंज थाना क्षेत्र के सहरोज स्थित अनुसूचित बस्ती के एक खेत में अज्ञात बुजुर्ग व्यक्ति का शव मिला है, जिसके बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी मच गई। बता दें कि बुजुर्ग व्यक्ति की पहचान अभी तक नहीं हुई है। ऐसा माना जा रहा है कि व्यक्ति की उम्र 60 साल है।