फतेहपुर में भीषण सड़क हादसा: शादी से पहले मातम में बदलीं घर की खुशियां, माता-पिता की मौत, दूल्हा घायल

फतेहपुर जनपद में एक दर्दनाक सड़क हादसे में शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 4 June 2025, 11:47 AM IST
google-preferred

फतेहपुर: यूपी के फतेहपुर जनपद के हुसैनगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम को हुए दर्दनाक सड़क हादसे में शादी की तैयारियों में जुटे एक परिवार की खुशियां मातम में बदल गईं। बताया जा रहा है कि मवई गांव के पास लोहे के तार से लदा एक तेज रफ्तार ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर ई-रिक्शा के ऊपर पलट गया, जिसमें सवार दूल्हे के माता-पिता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूल्हा सहित 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, यह घटना उस समय हुई जब धीरेंद्र पुत्र रामनरेश निवासी हुसैनगंज, अपनी शादी की खरीदारी के बाद माता-पिता और रिश्तेदारों के साथ ई-रिक्शा से घर लौट रहा था। जानकारी के अनुसार, 8 जून को उसकी शादी तय थी। लेकिन वे गांव के समीप पहुंचे ही थे कि सामने से आ रहे डंपर ने रिक्शा में जोरदार टक्कर मारी और फिर लोहे से लदा ट्रक उसी पर पलट गया। इस भीषण दुर्घटना में धीरेंद्र के माता-पिता रामनरेश और सोमवती की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। खुद धीरेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घायलों का इलाज जारी

इन घायलों में सपना पत्नी अमर सिंह, उनके तीन छोटे बच्चे सागर, ऋषि और वैष्णवी, रिक्शा चालक पंचम व नंदी, जयकरन और आरती शामिल हैं। घायलों को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां सभी का इलाज जारी है।

वहीं घटना की सूचना मिलते ही हुसैनगंज थाना पुलिस समेत आसपास के थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई। जेसीबी मशीनों की मदद से मलबा हटाकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार और पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्यों की निगरानी की।

दूसरी तरफ, परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है। पीड़ित की दादी प्रेमा देवी ने बताया कि 8 जून को ही शादी होनी थी लेकिन, परिवार की खुशियां मातम में बदल गई।

घायलों से मिलने पहुंचे डीएम ने मीडिया को बताया कि यह हादसा अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और पीड़ादायक है। प्रशासन हर संभव मदद कर रहा है। जांच में अगर ट्रक चालक की लापरवाही पाई जाती है, तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि घटना ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है। जिस घर में शादी की तैयारियां चल रही थीं, वहां अब मातम पसरा है। गांव में सन्नाटा है और परिजन सदमे में हैं।

Location : 

Published :