

बृजमनगंज में एक भीषण सड़क हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई। मोटरसाइकिल सवार अपनी पत्नी, पड़ोसी महिला और एक बालिका के साथ फरेंदा जा रहे थे। जानिये क्या है पूरा मामला
मामले को लेकर लोगों से पूछताछ करती पुलिस
Maharajganj: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जनपद के अंतर्गत बृजमनगंज थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां आज शुक्रवार एक भीषण सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब मोटरसाइकिल सवार गणेश चौरसिया अपने परिवार और पड़ोसी के साथ फरेंदा की तरफ जा रहे थे।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, बृजमनगंज थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि आज दिनांक 4 जून की सुबह करीब 11 बजे यह सूचना प्राप्त हुई कि मोटरसाइकिल संख्या यूपी 56 AB 0285 के चालक गणेश चौरसिया पुत्र रामप्रीत निवासी शीशवानिया विशुन थाना पुरंदरपुर जनपद महाराजगंज अपने बाइक पर अपनी पत्नी खुशबू उम्र करीब 25 वर्ष और पड़ोसी महिला रीना उम्र करीब 35 वर्ष और एक 10 वर्षीय पायल नामक लड़की को लेकर हरियाकोट से फरेंदा की तरफ जा रहे थे।
पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लिया
हादसे की वजह बनी ट्रक
इसी दौरान, हडिया कोट गांव के पास उनकी मोटरसाइकिल UP 53 BT 2315 ट्रक से दुर्घटनाग्रस्त हो गई और मोटरसाइकिल सवार ट्रक की चपेट में आ गए। इस हादसे में मौके पर दोनों महिलाओं खुशबू और रीना की मृत्यु हो गई। जबकि, हादसे में घायल हुई बालिका पायल उम्र करीब 10 वर्ष और गणेश चौरसिया उम्र करीब 26 वर्ष को इलाज के लिए CHC बृजमनगंज लाया गया है।
महाराजगंज के बृजमनगंज थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसे में दो महिलाओं की मौत के बाद मचा कोहराम
➡️मोटरसाइकिल से गणेश चौरसिया अपने परिवार और पड़ोसी के साथ फरेंदा की तरफ जा रहे थे
➡️हडिया कोट गांव के पास ट्रक की चपेट में आई मोटरसाइकिल
➡️हादसे में दो महिलाओं की की मृत्यु
➡️अस्पताल… pic.twitter.com/9y6wLY4Hgk— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) July 4, 2025
पुलिस ने की कार्यवाही
बृजमनगंज थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि दुर्घटना करने वाले ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। इसके साथ ही मृतकों और घायलों के संबंध में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस ने बताया कि आगे की जांच और कार्यवाही जारी है। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और परिजनों द्वारा सीएचसी बृजमनगंज पहुंच कर रोना पीटना और विलाप शुरू हो गया। इस दर्दनाक घटना को देख कर लोगों के होश उड़ गए और सभी स्तब्ध हो गये। पुलिस द्वारा ट्रक को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
जानकारी के अनुसार, हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, जिसके खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस आरोपी ट्रक चालक को पकड़ने के लिए दबिश दे रही है और उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा। इसके साथ ही पुलिस यह भी पता लगाने का प्रयास कर ही है कि आखिर ये घटना कैसे हुई?