

बहराइच से दर्दनाक हादसा सामने आया है।यहां बाइक सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना से हड़कंप मच गया है।
भीषण सड़क हादसा
बहराइच: उत्तर प्रदेश के बहराइच से दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां रुपईडीहा क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर स्थित होटल मुस्कान के पास गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। कैसरबाग डिपो की रोडवेज बस (UP 78 FN 1762) ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, बहराइच से दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां बाइक सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना से हड़कंप मच गया है।
कैसे हुआ हादसा?
जानकारी के मुताबिक, हादसे में जान गंवाने वाले युवक की पहचान तिगड़ा थाना क्षेत्र के निवासी रामानंद यादव के रूप में हुई है। वह आसाराम यादव के पुत्र थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रामानंद अपनी बाइक से विपरीत दिशा में आ रहे थे, जिस कारण यह टक्कर हुई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।
शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, घटना की जानकारी मिलते ही रुपईडीहा डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक राम प्रकाश मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। स्थानीय पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। हादसे के बाद हाईवे पर कुछ देर तक यातायात प्रभावित रहा, जिसे पुलिस द्वारा नियंत्रित कर पुनः सुचारु कराया गया।
उत्तर प्रदेश में आए दिन हादसे की खबर सामने आती रहती है। ऐसे में कुछ की मौत हो जाती है तो कुछ लोग घायल हो जाते हैं। मगर ये हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन अलग- अलग जिले से हादसे की खबर सामने आती रहती है। इस पर बड़ा सवाल शासन और प्रसाशन पर भी खड़ा करता है कि आखिर ये हादसे क्यों हो रहें हैं।
अखिलेश यादव की 2027 की रणनीति, सपा का अगला मिशन, कब तय होंगे प्रत्याशी? जानिए पूरी प्लानिंग
महराजगंज में परिजनों ने ली राहत की सांस, गायब छात्राएं लौटीं घर, जानें तीन दिन से कहां थी लापता?