लखनऊ में भीषण कार हादसा: महिला ने कई गाड़ियों में मारी टक्कर, तीन लोग घायल

यूपी के लखनऊ जनपद से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां कार सवार महिला ने तीन लोगों को रौंद डाला। डाइनामाइट न्यूज़ में जानें घटना की ताजा अपडेट

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 3 June 2025, 4:59 PM IST
google-preferred

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के लखनऊ जनपद में एक भीषण सड़क हादसा घटा है, जहां एक कार सवार महिला ने तीन लोगों को अस्पताल पहुंचा दिया। बता दें कि यह घटना मदेयगंज इलाके की है, जहां कार सवार महिला ने कई गाड़ियों में टक्कर मार दी। इस दौरान टक्कर लगने से 3 लोग घायल हो गए और सभी को इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर भेजा गया।

मंगलवार तीन बजे की घटना
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के मुताबिक घटना में एक बच्चा गंभीर घायल हो गया। पुलिस महिला चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। घटना मदेयगंज थाना क्षेत्र में शिया कॉलेज के सामने मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे हुई है। ब्रेजा कार ने कई गाड़ियों को टक्कर मार दी। उसके बाद एक दुकान में घुसकर रुकी। कार महिला चला रही थी।

मामले में जुटी पुलिस
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जैसे ही घटना घटी वैसे ही घटनास्थल पर जाम लग गया और इलाके में अफरा तफरी मच गई। हादसे के बाद लोगों ने पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद पुलिस तुरंत घटनास्थल पहुंची और मामले में जुट गई।

अन्य सड़क हादसा
दौराला हाईवे पर मंगलवार देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक आयशर कैंटर ट्रक और ईंटों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली में टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि आयशर कैंटर का चालक बुरी तरह घायल होकर गाड़ी में ही फंस गया। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। यह हादसा उस समय हुआ जब आयशर कैंटर मुजफ्फरनगर से दिल्ली की ओर जा रहा था। जैसे ही गाड़ी दौराला थाने के सामने पहुंची, उसके आगे चल रही ईंटों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली की गति अचानक धीमी हो गई।

तेज गति से आ रही आयशर कैंटर ने नियंत्रण खो दिया और ट्रॉली को पीछे से टक्कर मार दी।  टक्कर के बाद ट्रैक्टर ट्रॉली का चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। हादसे में आयशर कैंटर का चालक बृजेश यादव निवासी गोपालगंज, बिहार गंभीर रूप से घायल हो गया और वाहन के केबिन में बुरी तरह फंस गया। सूचना मिलते ही दौराला सिवाया टोल प्लाजा की एंबुलेंस मौके पर पहुंची और कार्य में जुट गई।

Location : 

Published :