बागपत में ऑनर किलिंग: बेटी को जलाकर अस्थियां यमुना में फेंकी, हत्या का कारण जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

“इज्जत” की खातिर अपनी बेटी की हत्या कर दी। बागपत में प्रेम विवाह के विरोध में 21 वर्षीय शिवानी को घरवालों ने मार डाला। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 19 June 2025, 1:50 PM IST
google-preferred

बागपत: जिले के बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के लुहारी गांव से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां एक 21 वर्षीय युवती की हत्या उसके अपने परिजनों ने ही प्रेम संबंध के चलते कर दी। बेटी के मोहल्ले के ही युवक से प्रेम विवाह की जिद से नाराज माता-पिता और भाई ने मिलकर उसका गला घोंट दिया। फिर रात के अंधेरे में शव को तीन किलोमीटर दूर यमुना किनारे ले जाकर जला दिया और उसकी अस्थियों को बहा दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह जब शिवानी का मोबाइल बंद मिला तो उसके प्रेमी अंकित प्रजापति को अनहोनी की आशंका हुई। उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस जब गांव पहुंची और जांच शुरू की तो चौंकाने वाला सच सामने आया। पूछताछ में शिवानी के माता-पिता ने हत्या की बात कबूल कर ली।

छह साल से चल रहा था प्रेम-प्रसंग

मृतका शिवानी कश्यप का मोहल्ले के ही अंकित प्रजापति से पिछले छह साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों शादी करना चाहते थे। शिवानी दसवीं तक पढ़ी थी, जबकि अंकित मजदूरी करता है। लेकिन दोनों की जाति अलग होने के कारण परिजन इस रिश्ते से नाराज थे। कुछ दिन पहले ही शिवानी के परिवार को इस प्रेम संबंध की जानकारी हुई थी। इसके बाद उन्होंने उसका घर से निकलना बंद कर दिया था। उस पर शारीरिक और मानसिक दबाव भी बनाया जा रहा था। बावजूद इसके शिवानी शादी की जिद पर अड़ी रही।

हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाने की रची साजिश

मंगलवार रात करीब 11 बजे परिजनों ने मिलकर शिवानी की गला घोंटकर हत्या कर दी। फिर उसके पिता संजीव और भाई रवि शव को कंधे पर लादकर लगभग तीन किलोमीटर दूर यमुना नदी किनारे ले गए, जहां चिता जलाकर शव को पूरी तरह नष्ट कर दिया गया। बाद में चिता की राख और अस्थियां यमुना में बहा दी गई, जिससे कोई सबूत न बचे।

पुलिस को नहीं मिला शव, लेकिन परिजनों ने कबूल किया जुर्म

पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची, तब तक न शव था और न ही कोई अवशेष। लेकिन गहन पूछताछ में शिवानी के माता-पिता ने हत्या और शव को ठिकाने लगाने की बात स्वीकार कर ली। मृतका के प्रेमी अंकित ने इस मामले में शिवानी के पिता संजीव उर्फ संजू, मां बबीता, भाई रवि और बुआ की बेटी के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है।

अब पुलिस क्या करेगी?

पुलिस ने शिवानी के माता-पिता को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि भाई रवि और बुआ की बेटी फरार हैं। सीओ विजय कुमार ने बताया कि जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं, एडिशनल एसपी नरेंद्र सिंह ने कहा कि हत्या की पुष्टि हो चुकी है और सभी पहलुओं से जांच की जा रही है।

Location : 
  • Ghaziabad

Published : 
  • 19 June 2025, 1:50 PM IST