Lakhimpur Kheri: होमगार्ड ने 16 वर्षीय छात्रा से किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

लखीमपुर खीरी में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक होमगार्ड ने 16 वर्षीय नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म किया और फरार हो गया। यहां पढ़ें पूरी घटना

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 8 July 2025, 1:33 PM IST
google-preferred

Lakhimpur Kheri: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जिसने सभी की रुह कांप दी है। बता दें कि एक होमगार्ड ने 16 वर्षीय छात्रा के साथ दुष्कर्म किया और उसके बाद फरार हो गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के मुताबिक यह घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की है, जहां 16 वर्षीय पीड़िता पैरामेडिकल कोर्स की इंटर्नशिप कर रही थी। जब वह रात को अपने घर जा रही थी तभी उसके साथ ये दरिंदगी हुई।

घटना की जानकारी
पीड़िता के मुताबिक, सोमवार को वह कॉलेज से घर लौट रही थी। इस दौरान वह पैदल जा रही थी। तभी लखनियापुर गांव निवासी होमगार्ड विजय शंकर पांडेय बाइक से आया और युवती को जबरन अपनी बाइक पर बैठा लिया। आरोपी ने छात्रा को एक सुनसान स्थान पर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।

पुलिस की कार्रवाई
घटना के बारे में पीड़िता के परिजनों को जानकारी मिलने के बाद वे उसे लेकर कोतवाली सदर थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की और आरोपी होमगार्ड को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है और छात्रा का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है।

पुलिस का बयान
शहर कोतवाल हेमंत राय ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और छात्रा का मेडिकल परीक्षण अभी चल रहा है। जांच की प्रक्रिया जारी है और रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

आरोपी के बारे में
आरोपी विजय शंकर पांडेय लखीमपुर शहर की यूपी 112 पीआरवी पर तैनात था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसकी गिरफ्तारी के बाद से इलाके में गुस्से का माहौल बना हुआ है। लोग आरोपी को कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं।

अन्य मामला
सोनभद्र जिले के चोपन थाना क्षेत्र से एक बेहद संवेदनशील और गंभीर मामला सामने आया है, जिसमें गांव की एक नाबालिग लड़की के साथ शारीरिक शोषण किए जाने का आरोप लगा है। यह मामला सेमरावा बिल्ली मारकुंडी गांव का है। पीड़िता की मां मुन्नी देवी ने सोमवार को चोपन थाने में लिखित शिकायत देकर आरोप लगाया कि गांव के ही युवक शहजात पुत्र रियाज अंसारी ने उनकी 15 वर्षीय बेटी ज्योति कुमारी के साथ शारीरिक शोषण किया।

Location : 
  • Lakhimpur Kheri

Published : 
  • 8 July 2025, 1:33 PM IST