रायबरेली में हाई लेवल बैठक, जल जीवन मिशन में धीमी प्रगति पर अधिकारियों की क्लास

रायबरेली में उपनिदेशक पंचायत शाश्वत आनंद सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन में हुई विभागीय समीक्षा बैठक में जल जीवन मिशन की धीमी प्रगति पर कई विकास खंडों को चेतावनी दी गई। अधिकारियों को तीन दिन में प्रगति सुधारने के निर्देश दिए गए। नवीन पंचायत कार्यालय का निरीक्षण कर अधिकारियों ने की सराहना।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 28 August 2025, 12:42 AM IST
google-preferred

Raebareli: विकास भवन स्थित महात्मा गांधी सभागार में उपनिदेशक पंचायत, लखनऊ मंडल लखनऊ शाश्वत आनंद सिंह की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण विभागीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जिले के पंचायत विभाग की विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई, जिसमें जल जीवन मिशन की कार्य योजना को प्रमुखता दी गई।

इन मुद्दों पर हुई चर्चा

बैठक में जल जीवन मिशन के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त प्रतिभागियों के आधार सीडिंग की स्थिति का गहन विश्लेषण किया गया। समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि जनपद के कुछ विकास खंडों की प्रगति अत्यंत निराशाजनक है। विशेष रूप से डीह, सरेनी और सतांव विकास खंडों की प्रगति अत्यंत खराब पाई गई। इस पर कड़ी नाराजगी जताते हुए उपनिदेशक पंचायत ने संबंधित सहायक विकास अधिकारियों को प्रतिकूल प्रविष्टि जारी करते हुए तीन दिवस के भीतर सुधार लाने के निर्देश दिए।

रायबरेली में घरेलू विवाद के बाद युवक का गंगा नदी में कूदने का संदेह, पुलिस की खोजबीन जारी

लापरवाह अफसरों पर होगा एक्शन

इसी क्रम में शिवगढ़ और दीनशाह गौरा विकास खंडों की प्रगति जनपद औसत से कम पाई गई। इस पर उपनिदेशक ने सख्त रुख अपनाते हुए उन्हें भी तीन दिनों में प्रगति सुधारने के निर्देश देते हुए कठोर चेतावनी जारी की। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों को विशेष प्रयास करते हुए योजनाओं में शत-प्रतिशत लक्ष्य की पूर्ति सुनिश्चित करनी होगी। धीमी कार्यप्रणाली और लापरवाही किसी भी दशा में स्वीकार्य नहीं होगी।

UP News: रायबरेली में नाली विवाद में लाठी डंडे से पड़ोसी पर टूट पड़े दबंग, आगे जो हुआ पकड़ लेगें माथा

बैठक में सख्त आदेश

बैठक में शामिल अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे ग्राम स्तर पर योजनाओं के क्रियान्वयन में पूरी गंभीरता बरतें और नियमित रिपोर्टिंग के माध्यम से निगरानी प्रणाली को मजबूत बनाएं। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य एवं केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को समयबद्ध और प्रभावी तरीके से लागू करना सभी की प्राथमिकता होनी चाहिए।

नवनिर्मित पंचायत कार्यालय का निरीक्षण किया

बैठक से पूर्व मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय के निर्देश पर जिला पंचायत राज अधिकारी सौम्यशील सिंह द्वारा विकास भवन में नवनिर्मित पंचायत कार्यालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने नवीन कार्यालय की सराहना करते हुए कहा कि आधुनिक संसाधनों और बेहतर वातावरण से कार्य करने में सुविधा मिलेगी, जिससे कर्मचारी अपने कार्यों में अधिक तत्परता और रुचि दिखा सकेंगे। इससे प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता और दक्षता भी बढ़ेगी।

Location :