

महराजगंज जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने शनिवार को कैंप कार्यालय में “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” अभियान की समीक्षा बैठक की। उन्होंने 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले इस विशेष अभियान को व्यापक और प्रभावी ढंग से आयोजित करने के निर्देश दिए। जानिए पूरी खबर
डीएम ने ली बैठक
Maharajganj: जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने शनिवार को कैंप कार्यालय में “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” अभियान के संबंध में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि महिला स्वास्थ्य ही परिवार और समाज की मजबूती का आधार है, इसलिए अभियान को हर हाल में सफल बनाना होगा।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, बैठक में जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले इस अभियान के दौरान सभी सरकारी अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे, जिनका उद्घाटन संबंधित क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों द्वारा कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि इससे अभियान को जनभागीदारी और जागरूकता का स्वरूप मिलेगा।
बैठक के दौरान, जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने सभी विभागों को निर्देशित किया कि वे अपनी-अपनी कार्ययोजना सोमवार दोपहर 12 बजे तक प्रस्तुत करें और समय से तैयारी पूरी कर अभियान को वृहद स्तर पर आयोजित करें। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम को केवल औपचारिकता के तौर पर न चलाया जाए, बल्कि इसे जनहित से जोड़कर प्रभावी बनाया जाए।
Ind vs Pak: पाकिस्तान के राष्ट्रगान की जगह जलेबी बेबी: इंटरनेशनल बेइज्जती पर सिंगर ने ली चुटकी
बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. श्रीकांत शुक्ला ने अभियान की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि सेवा पर्व के अंतर्गत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक यह अभियान चलेगा। इसका मुख्य केंद्र महिला स्वास्थ्य होगा। विशेष रूप से इस दौरान ओपीडी पंजीकरण भारत सरकार के एसएनएसपीए ऐप पर किया जाएगा, ताकि डेटा पारदर्शी और केंद्रीकृत रूप से उपलब्ध रहे।
Dehradun: ग्राम पंचायत एटन बाग की महिलाओं का तहसील पर प्रदर्शन, पुलिस की तानाशाही पर उठाए सवाल
बैठक में जिला विकास अधिकारी बी.एन. कन्नौजिया, जिला कार्यक्रम अधिकारी दुर्गेश कुमार, सीएमएस डॉ. ए.के. द्विवेदी, डीपीआरओ श्रेया मिश्रा और अन्य संबंधित अधिकारी भी मौजूद थे। सभी अधिकारियों ने अपने विभागों के कार्ययोजनाओं पर चर्चा की। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने को कहा कि अभियान के दौरान हर कार्य समय पर और सही तरीके से किया जाए। उन्होंने जोर देकर कहा कि यह अभियान केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि समाज में महिलाओं के स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।