हमीरपुर में दर्दनाक सड़क हादसा: ड्यूटी से लौट रहे हेड कांस्टेबल को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, ऑन द स्पॉट मौत

हमीरपुर में अज्ञात वाहन की टक्कर से कबरई थाने में तैनात हेड कांस्टेबल नंदकिशोर पांडेय की मौत हो गई। चरखारी मेला ड्यूटी समाप्त कर वे घर लौट रहे थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 28 November 2025, 3:39 PM IST
google-preferred

Hamirpur: हमीरपुर जिले में गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया, जिसमें यूपी पुलिस के हेड कांस्टेबल नंदकिशोर पांडेय की मौत हो गई। घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के चंदुलीतीर गांव के पास हुई, जहां एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि हेड कांस्टेबल की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और वाहन चालक की तलाश में जांच शुरू कर दी है।

चरखारी मेला ड्यूटी से लौट रहे थे हमीरपुर

मृतक हेड कांस्टेबल नंदकिशोर पांडेय महोबा जिले के कबरई थाना में तैनात थे। इन दिनों उनकी ड्यूटी चरखारी मेला में लगाई गई थी। मेला ड्यूटी समाप्त होने के बाद वे अपनी बाइक से हमीरपुर स्थित पुलिस लाइन में परिवार से मिलने जा रहे थे। रास्ते में चंदुलीतीर गांव के पास अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।

पुलिस के मुताबिक, हादसा देर शाम हुआ और राहगीरों की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। सड़क पर हेड कांस्टेबल को गम्भीर अवस्था में पड़ा देख पुलिस ने उन्हें अस्पताल भेजने की कोशिश की, लेकिन तब तक उनकी मृत्यु हो चुकी थी।

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने फ़िल्म ‘120 बहादुर’ को लेकर सरकार और आम लोगों से की ये खास अपील

परिवार पुलिस लाइन हमीरपुर में रहता था

नंदकिशोर पांडेय का परिवार हमीरपुर पुलिस लाइन में रहता है। मूल रूप से वे चित्रकूट जिले के राजापुर थाना क्षेत्र के चनहट गांव के रहने वाले थे। परिवार को हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी पहुंचे और किसी तरह परिजनों को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।

अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार गुप्ता पहुंचे मौके पर

हादसे की जानकारी होते ही अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार गुप्ता भी घटनास्थल पहुंचे और स्थिति का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि हेड कांस्टेबल की बाइक को किसी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मारी।

एएसपी ने कहा कि इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है ताकि वाहन और उसके चालक की पहचान की जा सके। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही आरोपी वाहन चालक को पकड़ लिया जाएगा।

गोरखपुर डबल मर्डर केस: जांच में नया एंगल, क्या ‘घर का रास्ता’ ही बना दोहरी हत्या की वजह?

पुलिस विभाग में शोक की लहर

यूपी पुलिस के एक समर्पित कर्मी की इस तरह अचानक मौत से महोबा, हमीरपुर और चित्रकूट तीनों जिलों के पुलिस विभाग में शोक की लहर है। साथी पुलिसकर्मी उन्हें शांत स्वभाव और कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी के रूप में जानते थे। मेला ड्यूटी जैसे कठिन दायित्व निभाने के बाद घर लौटते समय हुए इस हादसे ने सभी को झकझोर दिया है।

Location : 
  • Hamirpur

Published : 
  • 28 November 2025, 3:39 PM IST