यूपी की बड़ी खबर: हरदोई के स्कूल में गैस लीक, कई बच्चों की तबीयत बिगड़ी

उत्तर प्रदेश के हरदोई जनपद से एक स्कूल में अबसे थोड़ी देर पहले गैस लीक होने की बड़ी खबर है। गैस लीक होने से कई बच्चों की तबीयत खराब हो गई है। घटना को लेकर मौके पर अफरा-तफरी का माहौल है।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 20 November 2025, 12:30 PM IST
google-preferred

Hardoi: उत्तर प्रदेश के हरदोई जनपद से एक चिंताजनक खबर है। जनपद के संडीला कस्बे में स्थित एक स्कूल में गुरूवार सुबह अबसे थोड़ी देर पहले गैस लीक होने से अफरा-तफरी मच गई। गैस रिसाव या कैमिकल रिएक्शन के कारण स्कूल के कई बच्चों की तबीयत खराब हो गई। कुछ बच्चे बेहोश हो गये। बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। घटना के बाद अभिभावकों में हड़कंप मच गया। क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल है।

जानकारी के मुताबिक यह घटना संडीला कस्बे में स्थित लायन्स पब्लिक स्कूल की है। जहां स्कूल की छुट्टी से ठीक पहले गैस लीकेज या किसी केमिकल रिएक्शन के कारण बच्चों की तबीयत अचानक खराब हो गयी और कुछ बच्चे बेहोश हो गये। 13 बेहोश बच्चों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

हरदोई में दर्दनाक हादसा: मिट्टी धंसने से किसान 15 फीट गड्ढे में दबा, एक घंटे बाद निकाला गया शव

अस्पताल में बच्चों का इलाज जारी

अस्पताल में बच्चों का इलाज जारी है। सीएचसी अधीक्षक समेत कई डॉक्टर मौके पर मौजूद है। अस्पताल में अभिभावकों का जमावड़ा लगा हुआ है। एक बच्चे को कानपुर रैफर किया गया है। प्राइवेट स्कूल में बच्चों के बेहोश होने की सूचना पर स्कूल में अभिभावकों की भीड़ जुट गई। घटना की असली वजह अभी तक सामने नहीं आई है।

स्कूल के शिक्षकों और वरिष्ठ छात्रों ने तुरंत ही स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की। उन्होंने बच्चों को गोद में उठाकर सुरक्षित बाहर निकाला और तुरंत स्कूल के वाहनों की मदद से बच्चों को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) संडीला पहुंचाया। बच्चों की अचानक बड़ी संख्या में पहुंचने से अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी तत्काल प्रभाव से बच्चों का प्राथमिक उपचार करने में जुट गए।

घटना की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन, पुलिस और अन्य अधिकारियों ने तुरंत मौके पर पहुँचकर स्थिति की समीक्षा की। एसडीएम ने इस घटना की जांच के आदेश दिए हैं और गैस लीक के वास्तविक कारण का पता लगाने के लिए टीम गठित की गई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह स्पष्ट नहीं है कि गैस रिसाव किन कारणों से हुआ, लेकिन प्राथमिक तौर पर संभावना है कि यह किसी रासायनिक सिलेंडर या पाइपलाइन की खराबी के कारण हुआ हो सकता है।

हरदोई में खिलाड़ियों के लिए बड़ी खुशखबरी: करोड़ों की लागत से बनेगा आधुनिक स्टेडियम, मिलेंगी ये सुविधाएं

इस घटना ने न केवल बच्चों के माता-पिता बल्कि पूरे इलाके में चिंता पैदा कर दी है। बच्चों के परिजन अस्पताल पहुंचे और अपने बच्चों की हालत को लेकर घबराए हुए नजर आए। चिकित्सकों ने बताया कि बच्चों में से कुछ की स्थिति गंभीर है, लेकिन सभी को तत्काल उपचार मिल रहा है। डॉक्टरों का कहना है कि बच्चों की निगरानी की जा रही है और जरूरत पड़ने पर उन्हें उच्च चिकित्सा सुविधाओं वाले अस्पतालों में रेफर किया जाएगा।

Location : 
  • Hardoi

Published : 
  • 20 November 2025, 12:30 PM IST