Hardoi News: बकरीद को लेकर पीस कमेटी की बैठक, DM अनुनय झा ने दिए ये निर्देश

बकरीद पर किसी भी स्थिति में सार्वजनिक स्थानों पर कुर्बानी न की जाए, इसे लेकर हरदोई के कलेक्ट्रेट परिसर में DM अनुनय झा ने अहम बैठक की। पढे़ं डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर

Post Published By: Jaya Pandey
Updated : 1 June 2025, 10:24 AM IST
google-preferred

हरदोई: आगामी बकरीद पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाए जाने को लेकर हरदोई के कलेक्ट्रेट परिसर स्थित विवेकानंद सभागार में पीस कमेटी की एक अहम बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी अनुनय झा और पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन ने की। बैठक में शहर के मुस्लिम धर्मगुरुओं, संभ्रांत नागरिकों और प्रशासनिक अधिकारियों ने भाग लिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, बैठक में जिलाधिकारी अनुनय झा ने स्पष्ट निर्देश दिए कि बकरीद पर किसी भी स्थिति में सार्वजनिक स्थानों पर कुर्बानी न की जाए। उन्होंने कहा कि कुर्बानी के बाद बचा हुआ अवशेष इधर-उधर न फेंका जाए, बल्कि नगर पालिका और पंचायत द्वारा निर्धारित स्थानों पर ही निस्तारण किया जाए। डीएम ने सभी से गंगा-जमुनी तहजीब को बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि किसी भी धर्म या समुदाय की भावनाओं को ठेस न पहुंचे, इसका विशेष ध्यान रखा जाए।

लाउडस्पीकर को लेकर सख्त निर्देश

इसके अलावा, जिलाधिकारी ने लाउडस्पीकर को लेकर भी सख्ती दिखाई और निर्देश दिए कि मस्जिदों और अन्य धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर की आवाज 65 डेसिबल से अधिक न हो। उन्होंने कहा कि लाउडस्पीकर चलाने से पहले नियमानुसार अनुमति लेना अनिवार्य है।

अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई

बैठक में पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन ने बताया कि सोशल मीडिया पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी। उन्होंने कहा कि त्योहार के दौरान अफवाह फैलाने या भड़काऊ पोस्ट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। साइबर सेल को एक्टिव मोड में रखा गया है और किसी भी आपत्तिजनक पोस्ट पर तुरंत संज्ञान लिया जाएगा।

DM Anunay Jha held meeting regarding Bakrid festival

बैठक में उपस्थित मुस्लिम धर्मगुरु

एसपी ने यह भी बताया कि बकरीद के दिन शहर और गांवों में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मजिस्ट्रेट और पुलिस क्षेत्राधिकारी संयुक्त रूप से गश्त पर रहेंगे। भीड़-भाड़ वाले इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। उन्होंने आम जनता से अपील की कि किसी भी अप्रिय घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

इस मौके पर उपस्थित मुस्लिम धर्मगुरुओं ने भी प्रशासन को आश्वस्त किया कि त्योहार को शांति और भाईचारे के साथ मनाया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि धार्मिक परंपराओं का पालन करते हुए कानून व्यवस्था का ध्यान रखें।

बैठक के अंत में डीएम और एसपी ने सभी को बकरीद की अग्रिम शुभकामनाएं दीं और जनसहयोग से त्योहार को सफलतापूर्वक संपन्न कराने का आह्वान किया।

Location : 

Published :