हरदोई जिलाधिकारी अनुनय झा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पत्रकारों से मांगे सुझाव, कई विकास कार्यों को लेकर की चर्चा

हरदोई के जिला अधिकारी ने एक प्रेस वर्ता के जरिए विकास कार्यों को लेकर पत्रकारों से सुझाव मांगे और विकास की ओर आगे बढ़ने की बात कही। कैसे विकास कार्य जानने के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 18 June 2025, 8:36 AM IST
google-preferred

हरदोई: उत्तर प्रदेश के हरदोई जनपद से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां विवेकानंद सभागार में जिला अधिकारी अनुनय झा ने विभिन्न मुद्दों पर जनपद के मीडिया प्रतिनिधियों से संवाद किया। उन्होंने पत्रकारों के सामने अब तक की अपनी प्रस्तावित कार्य योजनाओं के बारे में बताया तथा पत्रकारों से इस पर राय मांगी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के मुताबिक जिला अधिकारी अनुनय झा ने शहर में होने वाले जल भराव के बारे में पत्रकारों से जानकारी ली, उन्होंने पूछा कि सबसे पहले किन नालों की सफाई से शहर की जल भराव की समस्या में कमी लाई जा सकती है। इसके अलावा जिला अधिकारी ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के प्रचार प्रसार के लिए खास कर पत्रकारों को धन्यवाद दिया।

जिला अधिकारी ने सफाई संबंध में ली पत्रकारों की राय
जिला अधिकारी ने आगे कहा कि इस बार पत्रकारों द्वारा किए गए प्रचार प्रसार के चलते उम्मीद से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं। जिला अधिकारी अनुनय झा ने जनपद के सुखेता नाले के सफाई के संबंध में भी पत्रकारों की राय ली। वहीं उन्होंने एचसीएल फाउंडेशन और प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में चलाए जाने वाले क्लींन हरदोई प्रोग्राम के बारे में पत्रकारों को जानकारी दी।

जिला अधिकारी ने गांधी हाट के विकास के बारे में बताया
जिला अधिकारी ने साथ ही शहर की सड़कों को अतिक्रमण मुक्त बनाने की कार्यवाही में गांधी भवन में गांधी हाट के विकास के बारे में बताया जिसमें एक वेंडिंग जोन विकसित करने की बात रखी। जिला अधिकारी अनुनय झा ने यह भी बताया कि आने वाले समय में अलग-अलग जगह पर वेंडिंग जोन स्थापित कर शहर की सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करने का काम किया जाएगा। इसके लिए लोगों की जन सहभागिता की भी आवश्यकता होगी। वहीं पत्रकारों का विशेष सहयोग चाहिए होगा।

योग दिवस को लेकर डीएम अनुनय झा की अपील
प्रेस वर्ता से पहले जिला अधिकारी ने जनपद में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर अहम बात की। जिलाधिकारी अनुनय झा ने 21 जून को होने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर कहा कि इस बार हम लोग 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में कुछ खास इंतजाम कर रहे हैं, इसके लिए सभी को आमंत्रित किया जाता है। योग के द्वारा शरीर को निरोगी बनाएं और अपनी दिनचर्या में थोड़ा समय निकाल कर योग जरूर करें। इस बार योगा डे को लेकर थर्ड जेंडर को भी हमारे द्वारा आमंत्रित किया गया है। हालांकि योग दिवस के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं।

Location : 
  • Hardoi

Published : 
  • 18 June 2025, 8:36 AM IST